मिलिट्री ग्रेड की मजबूती और IP69 रेटिंग के साथ लॉन्च हुआ Oppo F27 Pro+ 5G, कीमत भी कम

Oppo F27 Pro+ 5G: फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट, 8GB LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलता है। फोन के साथ MIL-STD 810H बिल्ड और पानी के बचाव के लिए IP69, IP68 और IP66 रेटिंग भी मिलता है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर मिलता है।

Oppo F27 Pro+ 5G (image-Oppo)

Oppo F27 Pro+ 5G: ओप्पो ने अपने नए मिड रेंज फोन को ओप्पो F27 प्रो+ 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह IP69 रेटिंग के साथ भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। ओप्पो F27 प्रो+ 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट, 5,000mAh की बैटरी और 67W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और कर्व्ड ओएलईडी डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Oppo F27 Pro+ 5G: कीमत

ओप्पो F27 प्रो+ 5G को दो कलर ऑप्शन - डस्क पिंक और मिडनाइट नेवी में पेश किया गया है। फोन भारत में 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत में आता है। इस कीमत पर 8GB + 128GB ऑप्शन मिलता है। वहीं 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। फोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट, अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed