ओप्पो के पहले फ्लिप फोन Find N2 Flip पर मिल रही जबरदस्त छूट, जानें फीचर्स
Oppo Find N2 Flip: ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप (Oppo Find N2 Flip) पर लोकप्रिय रिटेलर विजय सेल्स डिस्काउंट दे रहा है। ग्राहक ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप को विजय सेल्स स्टोर से खरीद सकते हैं।
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप पर छूट
ओप्पो फाइंड एन2 फ्लिप पर ऑफर्स
रिटेलर ने घोषणा की है कि ग्राहक हर बार खरीदारी करने पर इसकी कीमत पर 0.75% MyVS लॉयल्टी रिवॉर्ड पॉइंट जीत सकते हैं। इन लॉयल्टी पॉइंट्स को रुपये में बदला जा सकता है। इसके साथ ही ग्राहक विजय सेल्स स्टोर्स और www.vijaysales.com पर अपनी खरीदारी पर बैंकों से तुरंत छूट पा सकते हैं। ग्राहक ICICI बैंक कार्ड, SBI कार्ड, कोटक बैंक कार्ड, IDFC फर्स्ट बैंक और वन कार्ड का उपयोग करने पर विजय सेल्स स्टोर पर 5,000 रुपये तक के कैशबैक और 9 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का विकल्प चुन सकते हैं।
Oppo Find N2 Flip की कीमत
Oppo Find N2 Flip की कीमत 89,999 रुपये है और इसे एस्ट्रल ब्लैक और मूनलिट पर्पल रंग विकलप में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है। इसमें 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 प्लस चिपसेट मिलता है। Oppo Find N2 Flip में Hasselblad से चलने वाला डुअल रियर कैमरा है। स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का मेन सेंसर और f/2.2 अपर्चर वाला 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। स्मार्टफोन में f/2.4 अपर्चर वाला 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited