भारत में लॉन्च हुए Oppo Find X8 Series स्मार्टफोन, 80 डिग्री गर्म पानी में भी नहीं होंगे खराब! जानें खासियत

Oppo Find X8 Series Launched In India: Oppo Find X8 Pro में 6.78 इंच और बेस वेरियंट में 6.59 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। ओप्पो फाइंड एक्स8 में तीन रियर कैमरा और ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो में चार रियर कैमरा मिलते हैं। प्रो फोन में 50MP वाइड कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 50MP दूसरा टेलीफोटो लेंस मिलता है।

OPPO Find X8 Series

Oppo Find X8 Series Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने ग्लोबल लॉन्च के बाद आखिरकार गुरुवार को भारत में अपने फ्लैगशिप फोन ओप्पो फाइंड एक्स 8 सीरीज (Oppo Find X8 Series) को लॉन्च कर दिया है। सीरीज के तहत Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। दोनों फोन दमदार कैमरा, बड़ी डिस्प्ले और बैटरी के साथ आते हैं।

भारत में कितनी है कीमत

भारत में Oppo Find X8 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है। इस कीमत पर 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलता है। वहीं 16 जीबी + 512 जीबी की कीमत 79,999 रुपये है। फाइंड एक्स8 प्रो के 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये है। सभी डिवाइस 3 दिसंबर से ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।

End Of Feed