भारत में लॉन्च हुए Oppo Find X8 Series स्मार्टफोन, 80 डिग्री गर्म पानी में भी नहीं होंगे खराब! जानें खासियत
Oppo Find X8 Series Launched In India: Oppo Find X8 Pro में 6.78 इंच और बेस वेरियंट में 6.59 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। ओप्पो फाइंड एक्स8 में तीन रियर कैमरा और ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो में चार रियर कैमरा मिलते हैं। प्रो फोन में 50MP वाइड कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 50MP दूसरा टेलीफोटो लेंस मिलता है।
OPPO Find X8 Series
Oppo Find X8 Series Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने ग्लोबल लॉन्च के बाद आखिरकार गुरुवार को भारत में अपने फ्लैगशिप फोन ओप्पो फाइंड एक्स 8 सीरीज (Oppo Find X8 Series) को लॉन्च कर दिया है। सीरीज के तहत Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। दोनों फोन दमदार कैमरा, बड़ी डिस्प्ले और बैटरी के साथ आते हैं।
भारत में कितनी है कीमत
भारत में Oppo Find X8 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है। इस कीमत पर 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलता है। वहीं 16 जीबी + 512 जीबी की कीमत 79,999 रुपये है। फाइंड एक्स8 प्रो के 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 99,999 रुपये है। सभी डिवाइस 3 दिसंबर से ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आए iQoo 13 के फीचर्स, मिलेगा Snapdragon 8 Elite चिपसेट, जानें सभी फीचर्स
Oppo Find X8 Series: शानदार है डिस्प्ले
Oppo Find X8 Pro में 6.78 इंच और बेस वेरियंट में 6.59 इंच की एमोलेड डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट, 2780×1264 रिजॉल्यूशन, 19.8:9 आस्पेक्ट रेशियो, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन, HDR10+ जैसे फीचर्स हैं। दोनों फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर, TSMC 3nm प्रोसेस LPDDR5X रैम और UFS4.0 स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन X-एक्सिस हैप्टिक मोटर, एंड्रॉयड 15 पर आधारित ColorOS15 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।
Oppo Find X8 और Oppo Find X8 Pro का कैमरा
ओप्पो फाइंड एक्स8 में तीन रियर कैमरा और ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो में चार रियर कैमरा मिलते हैं। प्रो फोन में 50MP वाइड कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 50MP दूसरा टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन में 32MP सेल्फी कैमरा है। बेस वेरियंट में एक ही टेलीफोटो लेंस मिलता है। बाकी कैमरा सेटअप लगभग एक जैसा है।
बैटरी और चार्जिंग
प्रो वेरियंट में 5910mAh की बैटरी, 80W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट है। वहीं Oppo Find X8 में 5630mAh की बैटरी, 80W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited