भारत आने वाला है डुअल पेरिस्कोप कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

OPPO Find X8 Series: ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो में क्वाड-कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें AI-सपोर्ट वाला टेलीस्कोप जूम, एक नया और एडवांस हाइपरटोन इमेज इंजन, डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग और 4 माइक स्पैटियल ऑडियो के साथ GenAI फीचर्स होंगे।

OPPO Find X8 Series

Oppo Find X8, Find X8 Pro India Launch: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भारत में अपने सबसे दमदार कैमरा फोन ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस फोन को पहले ही चाइनीज मार्केट में पेश किया जा चुका है। हालांकि, कंपनी ने फोन की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। यह अगले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सेटअप होने वाला है। कंपनी का दावा है कि फोन में दुनिया का पहला डुअल पेरिस्कोप कैमरा सिस्टम होगा।

OPPO अपनी Find X8 सीरीज के साथ स्मार्टफोन फोटोग्राफी की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए कमर कस रहा है, जो उन ग्राहकों के लिए एक नया मानक स्थापित करने का वादा करता है जो एक फ्लैगशिप फोन और कैमरा अनुभव चाहते हैं। Find X8 सीरीज दुनिया की पहली ऐसी सीरीज है जिसमें एक अद्वितीय ट्रिपल प्रिज्म फोल्ड रिफ्लेक्शन सिस्टम के साथ एक क्रांतिकारी डुअल पेरिस्कोप कैमरा सिस्टम है।

DSLR जैसा होगा कैमरा!

Find X8 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Oppo Find X8 और Find X8 Pro को लॉन्च किया जाएगा। फोन में क्वाड-कैमरा सिस्टम है जिसमें AI-सपोर्ट वाला टेलीस्कोप जूम, एक नया और एडवांस हाइपरटोन इमेज इंजन, डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग और 4 माइक स्पैटियल ऑडियो के साथ GenAI फीचर्स होंगे। यह हैसलब्लैड पोर्ट्रेट कैमरा मास्टर मोड और लाइटनिंग स्नैप जैसे फीचर्स से लैस होगा,जो 30 सेकंड में 100 फोटो कैप्चर कर सकता है।

End Of Feed