भारत आने वाला है डुअल पेरिस्कोप कैमरे वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जानें फीचर्स
OPPO Find X8 Series: ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो में क्वाड-कैमरा सिस्टम मिलेगा, जिसमें AI-सपोर्ट वाला टेलीस्कोप जूम, एक नया और एडवांस हाइपरटोन इमेज इंजन, डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग और 4 माइक स्पैटियल ऑडियो के साथ GenAI फीचर्स होंगे।
OPPO Find X8 Series
Oppo Find X8, Find X8 Pro India Launch: स्मार्टफोन ब्रांड ओप्पो ने भारत में अपने सबसे दमदार कैमरा फोन ओप्पो फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। इस फोन को पहले ही चाइनीज मार्केट में पेश किया जा चुका है। हालांकि, कंपनी ने फोन की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। यह अगले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च हो सकता है। फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका कैमरा सेटअप होने वाला है। कंपनी का दावा है कि फोन में दुनिया का पहला डुअल पेरिस्कोप कैमरा सिस्टम होगा।
OPPO अपनी Find X8 सीरीज के साथ स्मार्टफोन फोटोग्राफी की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए कमर कस रहा है, जो उन ग्राहकों के लिए एक नया मानक स्थापित करने का वादा करता है जो एक फ्लैगशिप फोन और कैमरा अनुभव चाहते हैं। Find X8 सीरीज दुनिया की पहली ऐसी सीरीज है जिसमें एक अद्वितीय ट्रिपल प्रिज्म फोल्ड रिफ्लेक्शन सिस्टम के साथ एक क्रांतिकारी डुअल पेरिस्कोप कैमरा सिस्टम है।
DSLR जैसा होगा कैमरा!
Find X8 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन Oppo Find X8 और Find X8 Pro को लॉन्च किया जाएगा। फोन में क्वाड-कैमरा सिस्टम है जिसमें AI-सपोर्ट वाला टेलीस्कोप जूम, एक नया और एडवांस हाइपरटोन इमेज इंजन, डॉल्बी विजन वीडियो रिकॉर्डिंग और 4 माइक स्पैटियल ऑडियो के साथ GenAI फीचर्स होंगे। यह हैसलब्लैड पोर्ट्रेट कैमरा मास्टर मोड और लाइटनिंग स्नैप जैसे फीचर्स से लैस होगा,जो 30 सेकंड में 100 फोटो कैप्चर कर सकता है।
दुनिया में पहली बार डुअल पेरिस्कोप कैमरा सिस्टम
कंपनी का कहना है कि OPPO Find X8 सीरीज दुनिया के पहली बार डुअल पेरिस्कोप कैमरा सिस्टम से लैस होगा। इसमें 3x और 6x कैमरा ऑप्टिकल लेंस सिस्टम है। कंपनी का कहना है कि 50MP LYT-600 सेंसर और 3x टेलीफोटो लेंस दिन या रात किसी भी रोशनी की स्थिति में क्रिस्टल-क्लियर शॉट देते हैं। बड़े 1/1.95 इंच सेंसर को रखने के लिए, OPPO ने एक बिल्कुल नया और अभिनव ट्रिपल प्रिज्म फोल्डेड लेंस तैयार किया है जो पिछले मॉडल की तुलना में वजन 30% और आकार 24% कम करता है।
वहीं 50MP IMX858 लैस में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 6x का पेरिस्कोप लेंस है, जो शार्प फोटो लेने में मदद करता है। फाइंड एक्स8 सीरीज़ में बेहतर एचडीआर प्रोसेसिंग और एडवांस हाइपरटोन इमेज इंजन है। फोन के साथ 120X तक जूम किया जा सकता है।
मिलेगा कैमरा क्विक बटन
फाइंड एक्स8 सीरीज में एक डैडिकेटेड कैमरा क्विक बटन भी है, जिससे यूजर्स को एक क्लिक में कैमरा इंटरफेस लॉन्च करने में मदद मिलेगी। कैमरा क्विक बटन की मदद से एक सिंगल क्लिक से यूजर्स को फोटो या वीडियो कैप्चर करने में मदद मिलती है। लैंडस्केप मोड में फोटो या वीडियो शूट करते समय यूजर्स जूम इन करने के लिए इस समर्पित कैमरा बटन पर स्वाइप भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited