32MP कैमरा और मिलिट्री ग्रेड मजबूती के साथ लॉन्च हुआ Oppo K12x 5G, कीमत मात्र इतनी

Oppo K12x 5G: ओप्पो के नए 5G फोन में 6.67 इंच की एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले, डुअल-रीइंफोर्स्ड पांडा ग्लास प्रोटेक्शन, 6 एनएम मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है।

Oppo K12x 5G (Image-Oppo)

Oppo K12x 5G: ओप्पो ने अपने किफायती 5G फोन ओप्पो K12x 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को दमदार कैमरा और मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। फोन में 360-डिग्री डैमेज-प्रूफ आर्मर बॉडी है। इसके अलावा फोन में IP54 रेटिंग और स्लिम डिजाइन मिलता है। फोन की कीमत 13 हजार से भी कम है।

Oppo K12x 5G Price: कितनी है कीमत

ओप्पो K12x 5G की भारत में शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। इस कीमत पर 6GB + 128GB वैरिएंट मिलता है। वहीं 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। यह दो कलर ऑप्शन- ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट में आता है। इसे 2 अगस्त से फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया से खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed