ये हैं 50MP कैमरा वाले Oppo के नए स्मार्टफोन्स, कीमत 12,499 रुपये से शुरू

Oppo ने दो नए स्मार्टफोन्स A77s और A17 को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये कंपनी के बजट स्मार्टफोन्स हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

Oppo A17

Oppo A17

Oppo ने अपने दो नए बजट स्मार्टफोन्स A77s और A17 को भारत में लॉन्च कर दिया है। OPPO A17 में MediaTek Helio G35 और 5000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, OPPO A77s में Snapdragon 680 प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी कैमरा मौजूद है। आइए जानते हैं बाकी डिटेल।

कीमत

OPPO A77s की कीमत 17,999 रुपये और OPPO A17 की कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। दोनों ही फोन्स को ग्राहक 7 अक्टूबर से कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे। A77s की बिक्री सनसेट ऑरेंज और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में होगी। वहीं, OPPO A17 को ग्राहक सनलाइट ऑरेंज और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स पर प्रमुख बैंकों से 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। वहीं, ग्राहकों को 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी मिलेगा।

OPPO A77s के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 8GB रैम के साथ Snapdragon 680 प्रोसेसर मौजूद है। ये एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 5000mAh की है और यहां 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

OPPO A17 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.56-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें MediaTek Helio G35 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 5MP कैमरा मौजूद है। इसकी बैटरी 5000mAh की है। ये फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड ColorOS 12.1 पर चलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited