Oppo Reno 11 सीरीज की लॉन्च तारीख आई सामने, 28 हजार में मिलेगा DSLR वाला कैमरा

Oppo Reno 11 Pro, Oppo Reno 11: ओप्पो रेनो 11 प्रो में सोनी IMX890 सेंसर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा। इसके साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा।

Oppo Reno 11 Pro

Oppo Reno 11 Pro

Oppo Reno 11 Pro, Oppo Reno 11: ओप्पो रेनो 11 प्रो और ओप्पो रेनो 11 को जल्द भारत में पेश किया जाएगा। कंपनी ने भारत में आधिकारिक तौर पर इन फोन के लॉन्च तारीख की घोषणा कर दी है। बता दें कि लॉन्च से पहले ही फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। ओप्पो रेनो 11 के भारतीय वर्जन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा।

ये भी पढ़ें: आप भी बना सकेंगे अपना AI ऐप, ChatGPT अगले हफ्ते लॉन्च करेगा जीपीटी स्टोर

Oppo Reno 11 Pro, Oppo Reno 11: कीमत

ओप्पो रेनो 11 सीरीज को भारत में 12 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन की कीमत की जानकारी भी लीक हो गई है। टिपस्टर अभिषेक यादव (@yअभिषेकएचडी) ने एक्स पर फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी पोस्ट की है। टिपस्टर के अनुसार, ओप्पो रेनो 11 की कीमत 28,000 रुपये और ओप्पो रेनो 11 प्रो की कीमत लगभग 35,000 रुपये हो सकती है। यह सेगमेंट में सैमसंग गैलेक्सी ए54 और वीवो वी29 को टक्कर देगा।

Oppo Reno 11 Pro, Oppo Reno 11: स्पेसिफिकेशन

टिपस्टर के अनुसार, ओप्पो रेनो 11 सीरीज के भारतीय वेरियंट को चीनी वेरियंट की तुलना में अलग प्रोसेसर से लैस किया जाएगा। लीक के अनुसार, ओप्पो रेनो 11 और ओप्पो रेनो 11 प्रो को भारत में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर से लैस किया जाएगा।

Oppo Reno 11 Pro, Oppo Reno 11: बैटरी और कैमरा

ओप्पो रेनो 11 प्रो में सोनी IMX890 सेंसर और OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर मिलेगा। इसके साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा। ओप्पो रेनो 11 सीरीज की बैटरी क्षमता की बात करें तो बेस वेरियंट में 5,000mAh की बैटरी और प्रो मॉडल में 4,600mAh की बैटरी हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited