सैमसंग-गूगल के बाद अब Oppo फोन में मिलेगा AI का सपोर्ट, लॉन्च हुआ एआई सेंटर

Generative AI In Oppo Reno 11 Series: ओप्पो अपनी रेनो सीरीज को एआई से लैस करने वाली है। कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि ओप्पो एआई सेंटर उसका डेडिकेटेड रिसर्च और डेवलपमेंट विंग होगा जो एआई और उसके एप्लिकेशन पर ध्यान केंद्रित करेगा।

Image: Oppo China

Generative AI In Oppo Reno 11 Series: सैमसंग और गूगल के बाद अब ओप्पो भी अपने स्मार्टफोन को जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए एआई सेंटर भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा कि ओप्पो रेनो 11 सीरीज जल्द ही जेनेरेटिव एआई आधारित सुविधाओं से लैस होगी। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ओप्पो ने चीन में अपने ColorOS न्यू ईयर एडिशन अपडेट में कई AI फीचर्स जोड़े हैं।

Oppo Reno सीरीज में मिलेगा AI का सपोर्ट

End Of Feed