सैमसंग-गूगल के बाद अब Oppo फोन में मिलेगा AI का सपोर्ट, लॉन्च हुआ एआई सेंटर
Generative AI In Oppo Reno 11 Series: ओप्पो अपनी रेनो सीरीज को एआई से लैस करने वाली है। कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि ओप्पो एआई सेंटर उसका डेडिकेटेड रिसर्च और डेवलपमेंट विंग होगा जो एआई और उसके एप्लिकेशन पर ध्यान केंद्रित करेगा।
Image: Oppo China
Generative AI In Oppo Reno 11 Series: सैमसंग और गूगल के बाद अब ओप्पो भी अपने स्मार्टफोन को जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से लैस करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए एआई सेंटर भी लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कहा कि ओप्पो रेनो 11 सीरीज जल्द ही जेनेरेटिव एआई आधारित सुविधाओं से लैस होगी। बता दें कि इस हफ्ते की शुरुआत में ओप्पो ने चीन में अपने ColorOS न्यू ईयर एडिशन अपडेट में कई AI फीचर्स जोड़े हैं।
Oppo Reno सीरीज में मिलेगा AI का सपोर्ट
ओप्पो अपनी रेनो सीरीज को एआई से लैस करने वाली है। कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि ओप्पो एआई सेंटर उसका डेडिकेटेड रिसर्च और डेवलपमेंट विंग होगा जो एआई और उसके एप्लिकेशन पर ध्यान केंद्रित करेगा। यह ग्लोबल स्तर पर यूजर्स के लिए यूजर-सेंट्रिक एआई प्रोडक्ट और सुविधाओं की एक विस्तृत सीरीज भी लाएगा। ओप्पो ह्यूमन के एआई पिन और रैबिट आर1 के जैसे एआई हार्डवेयर लॉन्च कर सकता है।
चार चीजों पर फोकस होगा एआई-रेडी स्मार्टफोन
- जेनेरिक एआई।
- सेल्फ लर्निंग।
- एआई और मल्टीमॉडल कंटेंट निर्माण क्षमताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए कम्प्यूटेशनल रिसोर्स का उपयोग।
- एआई स्मार्टफोन को यूजर्स के साथ-साथ उनके पर्यावरण को समझने के लिए विभिन्न सेंसर के माध्यम से रियल टाइम में निया के बारे में पता होना चाहिए।
Oppo Find X7 Series
कंपनी ने अपने स्वयं के एआई स्टैक में तेजी से काम कर रहा है। जनवरी में, ओप्पो फाइंड एक्स7 सीरीज लॉन्च की गई थी, जहां इसमें पहली बार एआई फीचर्स जोड़े गए थे। AI के पीछे के भाषा मॉडल को समझाते हुए, स्मार्टफोन निर्माता ने अपने इन-हाउस AndesGPT का उपयोग किया है जिसमें 180 बिलियन पैरामीटर शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited