एआई फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 12 Pro, मिलेगा DSLR जैसा दमदार कैमरा, जानें कीमत

Oppo Reno 12 Pro 5G, Reno 12 5G: ओप्पो रेनो 12 5G प्रो में 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा तो वहीं ओप्पो रेनो 12 5G में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन में 5,000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। दोनों फोन AI-इंटीग्रेटेड फीचर्स के साथ आते हैं।

Oppo Reno 12 5G Series

Oppo Reno 12 5G Series: ओप्पो ने शुक्रवार 12 जुलाई को भारत में अपनी नई रेनो नंबर सीरीज ओप्पो रेनो 12 5G सीरीज लॉन्च कर दी है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G (Oppo Reno 12 Pro 5G) और और रेनो 12 5G (Reno 12 5G) फोन आते हैं। नई रेनो सीरीज को दमदार कैमरा और एआई फीचर्स से लैस किया गया है। रेनो 12 प्रो में 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है।

Oppo Reno 12 5G Series: कितनी है कीमत

  • Oppo Reno 12 5G (8GB + 256GB)- 32,999 रुपये
  • Oppo Reno 12 Pro 5G (12GB + 256GB) - 36,999 रुपये
  • Oppo Reno 12 Pro 5G (12GB + 512GB) - 36,999 रुपये
End Of Feed