भारत में लॉन्च हुआ Oppo का दमदार स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा-120x तक जूम
Oppo Reno 13 series launched in India: Reno 13 Pro 5G में 6.83 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले और Reno 13 5G में 6.59 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है। दोनों स्मार्टफोन्स को एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम डिजाइन है। दोनों मॉडल में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
oppo reno 13 series
Oppo Reno 13 series launched in India: ओप्पो ने अपने फ्लैगशिप फोन ओप्पो रेनो की नई सीरीज Oppo Reno 13 series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत ओप्पो रेनो 13 (Oppo Reno 13 5G) और ओप्पो रेनो 13 प्रो (Oppo Reno 13 Pro 5G) को पेश किया गया है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंशन 8350 चिपसेट है। कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। दोनों मॉडल हाई रैम, स्टोरेज ऑप्शन और शानदार कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।
ये भी पढ़ें: गेमिंग यूजर्स की मौज! 6550mAh बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ POCO का नया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी
Oppo Reno 13 Series की कीमत
Reno 13 Pro 5G की कीमत ₹49,999 है (12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए) और ₹54,999 (12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए)। वहीं, Oppo Reno 13 5G की कीमत ₹37,999 (8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल) से शुरू होती है। वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹39,999 में मिलेगा। ये स्मार्टफोन्स 11 जनवरी से Flipkart और Oppo की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
Oppo Reno 13 Series की स्पेसिफिकेशन
Reno 13 Pro 5G में 6.83 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz की रिफ्रेश रेट, 450ppi पिक्सल डेंसिटी और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Reno 13 5G में 6.59 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है। दोनों स्मार्टफोन्स को एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम डिजाइन है। Oppo Reno 13 Series में MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर है, जो 4nm प्रोसेस पर आधारित है। दोनों स्मार्टफोन्स में 12GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 3.0 स्टोरेज है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग को और भी स्मूथ बनाता है।
Oppo Reno 13 Series का कैमरा
Oppo Reno 13 Series का कैमरा सेटअप बहुत खास है। दोनों मॉडल में 50MP का फ्रंट कैमरा है। Reno 13 Pro 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP Sony IMX890 सेंसर OIS (Optical Image Stabilization) के साथ, 50MP टेलीफोटो लेंस (3.5x ऑप्टिकल ज़ूम और 120x डिजिटल ज़ूम तक) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। वहीं, Reno 13 5G में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर और 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है।
Oppo Reno 13 Series की बैटरी
Oppo Reno 13 Series में 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5800mAh की बैटरी मिलती है। वहीं ओप्पो रेनो 13 में 5600mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited