भारत में लॉन्च हुआ Oppo का दमदार स्मार्टफोन, 12GB रैम के साथ मिलेगा 50MP सेल्फी कैमरा-120x तक जूम

Oppo Reno 13 series launched in India: Reno 13 Pro 5G में 6.83 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले और Reno 13 5G में 6.59 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले है। दोनों स्मार्टफोन्स को एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम डिजाइन है। दोनों मॉडल में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

oppo reno 13 series

Oppo Reno 13 series launched in India: ओप्पो ने अपने फ्लैगशिप फोन ओप्पो रेनो की नई सीरीज Oppo Reno 13 series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत ओप्पो रेनो 13 (Oppo Reno 13 5G) और ओप्पो रेनो 13 प्रो (Oppo Reno 13 Pro 5G) को पेश किया गया है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंशन 8350 चिपसेट है। कीमत 37,999 रुपये से शुरू होती है। दोनों मॉडल हाई रैम, स्टोरेज ऑप्शन और शानदार कैमरा सेटअप के साथ आते हैं।

Oppo Reno 13 Series की कीमत

Reno 13 Pro 5G की कीमत ₹49,999 है (12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल के लिए) और ₹54,999 (12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए)। वहीं, Oppo Reno 13 5G की कीमत ₹37,999 (8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल) से शुरू होती है। वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट ₹39,999 में मिलेगा। ये स्मार्टफोन्स 11 जनवरी से Flipkart और Oppo की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।

End Of Feed