भारत में लॉन्च हुई Oppo Reno 11 Series, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo Reno11 Pro 5G, Reno11 5G: दोनों डिवाइस में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। रेनो11 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 और रेनो11 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलता है।

Oppo Reno11 Pro 5G, Reno11 5G

Oppo Reno11 Pro 5G, Reno11 5G

Oppo Reno11 Pro 5G, Reno11 5G: ओप्पो इंडिया ने अपनी रेनो सीरीज के लेटेस्ट वर्जन रेनो11 प्रो 5जी और रेनो11 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को 30 हजार की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। दोनों डिवाइस ओप्पो की हाइपरटोन इमेज इंजन, सुपरवूक्टएम, ट्रिनिटी इंजन और बीएचई (बैटरी हेल्थ इंजन) तकनीक से लैस हैं। दोनों फोन के साथ दमदार कैमरा, डिजाइन और डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है।

Oppo Reno11 Pro 5G, Reno11 5G: कीमत

Reno11 Pro 5G की कीमत 39,999 रुपये है इसे 18 जनवरी 2024 से खरीदा जा सकेगा। वहीं Reno11 5G को 29,999 रुपये (128GB) और 31,999 रुपये (256GB) में पेश किया गया है। इले 25 जनवरी 2024 से खरीदा जा सकेगा। दोनों स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, ओप्पो ई-स्टोर और रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।

Oppo Reno11 Pro 5G, Reno11 5G: स्पेसिफिकेशन

दोनों डिवाइस में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। रेनो11 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 और रेनो11 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलता है। रेनो11 प्रो के साथ 12 जीबी तक रैम और रेनो11 में 8 जीबी तक रैम का सपोर्ट है। दोनों फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज मिलता है।

Oppo Reno11 Pro 5G, Reno11 5G: कैमरा

कैमरा सपोर्ट की बात करें प्रो में 50MP सोनी IMX890 सेंसर, 32MP IMX709 RGBW टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा , 8MP IMX355 अल्ट्रा वाइड-एंगल 112 डिग्री स्नैपर मिलता है। वहीं रेनो 11 में 50MP सोनी LYT600 सेंसर मिलता है। अन्य दो सेंसर प्रो वेरियंट वाले ही मिलते हैं। दोनों फोन के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलता है।

Oppo Reno11 Pro 5G, Reno11 5G: बैटरी

ओप्पो रेनो11 प्रो में 4600mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। वहीं ओप्पो रेनो11 में 5000mAh बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited