भारत में लॉन्च हुई Oppo Reno 11 Series, मिलेगा DSLR जैसा कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

Oppo Reno11 Pro 5G, Reno11 5G: दोनों डिवाइस में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। रेनो11 प्रो में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 और रेनो11 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर मिलता है।

Oppo Reno11 Pro 5G, Reno11 5G

Oppo Reno11 Pro 5G, Reno11 5G: ओप्पो इंडिया ने अपनी रेनो सीरीज के लेटेस्ट वर्जन रेनो11 प्रो 5जी और रेनो11 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को 30 हजार की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। दोनों डिवाइस ओप्पो की हाइपरटोन इमेज इंजन, सुपरवूक्टएम, ट्रिनिटी इंजन और बीएचई (बैटरी हेल्थ इंजन) तकनीक से लैस हैं। दोनों फोन के साथ दमदार कैमरा, डिजाइन और डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

Oppo Reno11 Pro 5G, Reno11 5G: कीमत

संबंधित खबरें
End Of Feed