Cyber Attacks: 2023 में हर दिन हुए 1 लाख से ज्यादा साइबर हमले, पूरे साल में 3.38 करोड़ हमले हुए ब्लॉक

33 Million Attacks On Mobile Devices: ग्लोबल साइबर सुरक्षा कंपनी कैस्परस्की के अनुसार, टैम्बिर, ड्वाफॉन और गीगाबड के दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम के कई प्रकार के फीचर हैं। इन मैलवेयर में अन्य प्रोग्राम डाउनलोड करना और क्रेडेंशियल चोरी करके टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2एफए) और स्क्रीन रिकॉर्डिंग को बायपास करके यूजर की सुरक्षा को खतरे में डालना शामिल है।

Malware Alert

33 Million Attacks On Mobile Devices: ग्लोबल स्तर पर वर्ष 2023 में मोबाइल डिवाइसों पर मैलवेयर, एडवेयर और रिस्क वेयर के 3.38 करोड़ हमलों को ब्लॉक किया गया। यह 2022 की तुलना में 50 प्रतिशत ज्यादा है। शुक्रवार को जारी एक नई रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिसर्चर्स ने तीन नए खतरनाक एंड्रॉयड मैलवेयर वेरिएंट - टैम्बिर, ड्वाफॉन और गीगाबड का एनालिसिस किया।

कितने खतरनाक हैं ये मैलवेयर

ग्लोबल साइबर सुरक्षा कंपनी कैस्परस्की के अनुसार, टैम्बिर, ड्वाफॉन और गीगाबड के दुर्भावनापूर्ण प्रोग्राम के कई प्रकार के फीचर हैं। इन मैलवेयर में अन्य प्रोग्राम डाउनलोड करना और क्रेडेंशियल चोरी करके टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2एफए) और स्क्रीन रिकॉर्डिंग को बायपास करके यूजर की गोपनीयता तथा सुरक्षा को खतरे में डालना शामिल है।

मैलवेयर और रिस्क वेयर का खतरा बढ़ा

कैस्परस्की के जीआरईएटी के वरिष्ठ सुरक्षा रिसर्चर्स जोर्न्ट वैन डेर विएल ने कहा, "एंड्रॉइड मैलवेयर और रिस्क वेयर गतिविधि दो साल की अपेक्षाकृत शांति के बाद 2023 में बढ़कर साल के अंत तक 2021 के स्तर पर लौट आई।"

End Of Feed