Pakistan 6-Day Ban on Social: पाकिस्तान ने यूट्यूब, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर लगाया 6 दिन का बैन, जानें कारण

Pakistan 6-Day Ban on Social: अधिसूचना के अनुसार, सांप्रदायिक हिंसा से बचने के लिए गलत सूचना फैलाने पर रोक लगाई गई है। मुख्यमंत्री मरियम नवाज की कानून और व्यवस्था पर कैबिनेट समिति ने प्रांत पंजाब में 6 से 11 मुहर्रम (13-18 जुलाई) के दौरान सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म - यूट्यूब, एक्स, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक, अन्य पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की थी।

Pakistan social media ban

Pakistan 6 day Ban on Social Media : पाकिस्तान सरकार 13 जुलाई से 18 जुलाई तक यूट्यूब, वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिकटॉक समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छह दिन का बैन लगाने जा रहा है। इसके पीछे इस्लामी महीने रमजान के दौरान “हेट कंटेंट” को कंट्रोल करने का कारण बताया गया है। बता दें कि पाकिस्तान सरकार ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पहले ट्विटर) को चार महीने से ज्यादा समय तक ब्लॉक किया हुआ है।

पाकिस्तान ने ये बताया बैन का कारण (Why Pakistan Ban on Social Media)

End Of Feed