PhonePe पर आया नया फीचर, बिना डेबिट कार्ड बनाएं UPI अकाउंट, जानें तरीका

आपके पास बैंक अकाउंट है, लेकिन डेबिट कार्ड नहीं है। फिर भी आप PhonePe यूज करना चाहते हैं। तो इसका ऑप्शन अब आ गया है।

PhonePe पर आया नया फीचर (Photo- PhonePe/Facebook)

इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म PhonePe ने आधार कार्ड के जरिए UPI एक्टिवेशन की प्रक्रिया को शुरू किया है। इसके लिए OTP की जरूरत होगी। पेमेंट ऐप के मुताबिक, फोनपे पहला UPI TPAP ऐप है, जिसने आधार बेस्ड UPI ऑनबोर्डिंग प्रक्रिया की शुरुआत की है। यानी यूजर्स को फोनपे पर ऑनबोर्डिंग के दौरान आधार कार्ड का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा।

संबंधित खबरें

पेमेंट ऐप को जॉइन करने के लिए यूजर्स को अपने आधार कार्ड के आखिरी 6 डिजिट को एंटर करना होगा। यहां डेबिट कार्ड की जानकारी देने की जरूरत यूजर्स को नहीं होगी। यानी ये ऑप्शन उनके लिए फायदेमंद है, जिनके पास बैंक अकाउंट तो है। लेकिन, डेबिट कार्ड नहीं है।

संबंधित खबरें

PhonePe में पेमेंट्स के हेड दीप अग्रवाल ने कहा हम यूजर्स को आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन ऑफर करने वाले पहले फिनटेक प्लेटफॉर्म हैं। इससे UPI में ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया और भी आसान हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि आधार के जरिए होने वाली इस नई प्रक्रिया से UPI इकोसिस्टम विस्तार का मौका मिलेगा। साथ ही नए यूजर्स आसानी से शामिल हो सकेंगे। UPI एक वैश्विक उदाहरण बन गया है और दुनियाभर के देश इसे लागू करने के बारे में सोच रहे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed