PhonePe की स्टॉक ब्रोकिंग सेगमेंट में एंट्री, लॉन्च की ऐप, जानें कितना लगेगा ट्रेडिंग चार्ज

PhonePe Launched Share.Market App: फोनपे ने एक नई ऐप लॉन्च की है, जिसे share.market नाम दिया गया है। इसके साथ ही फोनपे ने स्टॉक ब्रोकिंग सेगमेंट में एंट्री की है।

PhonePe ने शेयर.मार्केट ऐप लॉन्च की

मुख्य बातें
  • फोनपे ने स्टॉक ब्रोकिंग सेगमेंट में की एंट्री
  • लॉन्च की नई मोबाइल ऐप
  • 5पैसा-शेयरखान से होगा मुकाबला

PhonePe Launched Share.Market App: वॉलमार्ट (Walmart) के फिनटेक डेकाकॉर्न फोनपे (PhonePe) ने शेयर ब्रोकिंग सेगमेंट में कदम रखा है। फोनपे ने इसके लिए एक मार्केट प्लेटफॉर्म शुरू किया है। कंपनी ने एक नया ऐप लॉन्च किया है शेयर.मार्केट (Share.Market)।

संबंधित खबरें

बता दें कि डेकाकॉर्न उस फर्म को कहते हैं जिसकी मार्केट वैल्यू 1000 करोड़ डॉलर (82,706 करोड़ रु) से अधिक है। उज्ज्वल जैन (Ujjwal Jain) इस नए प्लेटफॉर्म शेयर.मार्केट के चीफ एग्जेक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) होंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed