अब PhonePe पर मिलेगा टर्म लाइफ इंश्योरेंस, शुरू हुई सुविधा

PhonePe Pre-approved Term Life insurance: लाखों फोनपे यूजर्स जिनमें व्यापारी, गिग वर्कर और कई अन्य यूजर्स समूह शामिल हैं, जिनके पास वेतन या आय का औपचारिक प्रमाण नहीं है, वे अब फोनपे प्लेटफॉर्म पर टर्म इंश्योरेंस प्रोडक्ट का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी इस ऑफर को बहुत अधिक बढ़ाने और इस वर्ष के अंत तक इसे 50 मिलियन उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए अपनी पहुंच का विस्तार करने पर काम कर रही है।

PhonePe

PhonePe Pre-approved Term Life insurance: फोनपे ने शुक्रवार को अपने प्लेटफॉर्म पर प्री-अप्रूव्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस फीचर शुरू करने की घोषणा की। इस फीचर का उद्देश्य पॉलिसी खरीदते समय आय के प्रमाण की आवश्यकता को समाप्त कर लाखों भारतीयों के लिए इंश्योरेंस कवरेज को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है।

इस लॉन्च के साथ फोनपे भारत में वित्तीय समावेशन के एक नए युग की शुरुआत कर रहा है, जिसमें इंश्योरेंस उत्पादों को समावेशी बनाया गया है, साथ ही व्यापक आय वेरिफिकेशन की आवश्यकता के बिना जीवन इंश्योरेंस कवरेज तक त्वरित और सुविधाजनक पहुंच का अतिरिक्त लाभ भी दिया गया है।

End Of Feed