PhonePe ने लॉन्च की PG Bolt सर्विस, एक सेकेंड में होगी पेमेंट, जानें इस्तेमाल का तरीका
PhonePe PG Bolt in-app payments: कंपनी ने कहा कि फोनपे पीजी बोल्ट कई बाधाओं को खत्म करता है। इनमें ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाना और एक सफल पेमेंट सुनिश्चित करना शामिल है। फोनपे पीजी बोल्ट एक क्लिक, बिना पिन यूज किए यूपीआई लाइट, वॉलेट और ईजीवी के साथ 10 गुना फास्ट तरीके से पेमेंट करता है।
PhonePe (Image-Twitter)
PhonePe PG Bolt in-app payments: फोनपे पेमेंट गेटवे ने गुरुवार को फोनपे पीजी बोल्ट को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने कहा कि फोनपे पीजी बोल्ट ग्राहकों को सबसे तेज इन-ऐप पेमेंट एक्सपीरियंस देकर व्यापारियों को सशक्त बनाने का काम करेगा। फोनपे पीजी बोल्ट रजिस्टर्ड फोनपे व्यापारियों और यूजर्स के लिए एक सेकेंड के अंदर लेनदेन की सुविधा देता है। इसके जरिए कहीं भी पेमेंट आसानी से किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर महिला सुरक्षा के लिए मिलते हैं ये खास फीचर्स, तुरंत करलें नोट
क्या है फोनपे पीजी बोल्ट
फोनपे पीजी बोल्ट कई तरह की सुविधा देता है, जो इसे मार्केट में मौजूद अन्य पेमेंट ऐप से अलग बनाता है। इसमें स्पीड, सुविधा और विश्वसनीयता पर फोकस किया गया है। फोनपे पीजी बोल्ट एक क्लिक, बिना पिन यूज किए यूपीआई लाइट, वॉलेट और ईजीवी के साथ 10 गुना फास्ट तरीके से पेमेंट करता है।
फास्ट और सेफ
इसके अलावा फोनपे पीजी बोल्ट कई बाधाओं को भी खत्म कर देता है। इनमें ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाना और एक सफल पेमेंट सुनिश्चित करना शामिल है। मर्चेंट ऐप में ग्राहक के पेमेंट एक्सपीरियंस पर पूर्ण नियंत्रण प्रदान कर फोनपे पीजी बोल्ट बाहरी भुगतान के लिए किसी और प्लेटफॉर्म पर जाने की जरूरत को समाप्त कर देता है।
मिलेंगे पेमेंट के कई तरीके
इसके अलावा व्यापारी यूपीआई लाइट, यूपीआई से जुड़े बैंक अकाउंट, इलेक्ट्रॉनिक गिफ्ट कार्ड, रुपे क्रेडिट कार्ड और वॉलेट सहित कई तरह के भुगतान का भी विकल्प दे सकते हैं। फोनपे पेमेंट गेटवे और ऑनलाइन मर्चेंट के प्रमुख अंकित गौर ने कहा, "हम फोनपे पीजी बोल्ट लॉन्च कर काफी उत्साहित हैं। यह व्यवसाय को सशक्त बनाने और उपभोक्ताओं के लिए भुगतान को बढ़ाने के हमारे मिशन में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।" गौर ने कहा, "व्यापारियों को सहज और सुरक्षित भुगतान करने के लिए उपकरण प्रदान कर हमें विश्वास है कि फोनपे पीजी बोल्ट सभी आकार के व्यवसायों के लिए पर्याप्त विकास और सफलता लाएगा।"
नायका के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी राजेश उप्पलापति ने कहा, "फोनपे पीजी बोल्ट एक सहज, एक क्लिक भुगतान समाधान प्रदान करता है और सफलता की दरों में सुधार करता है। साथ ही ये ग्राहकों की संतुष्टि की हमारी समझ को बढ़ाता है। हम इस आशाजनक समाधान के साथ अपने ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं।" फोनपे पीजी बोल्ट की फोनपे प्लेटफॉर्म के साथ सहज एकीकरण की क्षमता समग्र यूपीआई पेमेंट इकोसिस्टम को बढ़ाती है और भारत में डिजिटल भुगतान के विकास में योगदान देती है।
इनपुट-IANS
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
'एप्पल' पहली बार टॉप-5 स्मार्टफोन की इस लिस्ट में हुआ शामिल, जानकर नहीं करेंगे यकीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited