PhonePe ने लॉन्च की PG Bolt सर्विस, एक सेकेंड में होगी पेमेंट, जानें इस्तेमाल का तरीका

PhonePe PG Bolt in-app payments: कंपनी ने कहा कि फोनपे पीजी बोल्ट कई बाधाओं को खत्म करता है। इनमें ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाना और एक सफल पेमेंट सुनिश्चित करना शामिल है। फोनपे पीजी बोल्ट एक क्लिक, बिना पिन यूज किए यूपीआई लाइट, वॉलेट और ईजीवी के साथ 10 गुना फास्ट तरीके से पेमेंट करता है।

PhonePe (Image-Twitter)

PhonePe PG Bolt in-app payments: फोनपे पेमेंट गेटवे ने गुरुवार को फोनपे पीजी बोल्ट को लॉन्च कर दिया। कंपनी ने कहा कि फोनपे पीजी बोल्ट ग्राहकों को सबसे तेज इन-ऐप पेमेंट एक्सपीरियंस देकर व्यापारियों को सशक्त बनाने का काम करेगा। फोनपे पीजी बोल्ट रजिस्टर्ड फोनपे व्यापारियों और यूजर्स के लिए एक सेकेंड के अंदर लेनदेन की सुविधा देता है। इसके जरिए कहीं भी पेमेंट आसानी से किया जा सकता है।

क्या है फोनपे पीजी बोल्ट

फोनपे पीजी बोल्ट कई तरह की सुविधा देता है, जो इसे मार्केट में मौजूद अन्य पेमेंट ऐप से अलग बनाता है। इसमें स्पीड, सुविधा और विश्वसनीयता पर फोकस किया गया है। फोनपे पीजी बोल्ट एक क्लिक, बिना पिन यूज किए यूपीआई लाइट, वॉलेट और ईजीवी के साथ 10 गुना फास्ट तरीके से पेमेंट करता है।

End Of Feed