Starlink जल्द कर सकता है भारत में एंट्री! केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से पहली बार मिले स्टारलिंक के अधिकारी
Starlink in india: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करने वाले स्टारलिंक प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष चाड गिब्स और वरिष्ठ निदेशक रयान गुडनाइट शामिल थे। बैठक के बाद मंत्री गोयल ने एक्स पर पोस्ट भी किया। बता दें कि स्टारलिंक एलन मस्क की कंपनी SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस कंपनी है।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और स्टारलिंक का प्रतिनिधिमंडल (Image Credit- X Platform of Piyush Goyal)
Starlink in india: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को एलन मस्क के स्वामित्व वाली सैटेलाइट इंटरनेट कंपनी स्टारलिंक के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस मुलाकात से भारत में जल्द स्टारलिंक की एंट्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि हाल ही में, एयरटेल और जियो ने भारत में अपने ग्राहकों के लिए हाई-स्पीड सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस लाने के लिए स्टारलिंक के साथ साझेदारी की है।
केंद्रीय मंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात करने वाले स्टारलिंक प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष चाड गिब्स और वरिष्ठ निदेशक रयान गुडनाइट शामिल थे। बैठक के बाद मंत्री गोयल ने एक्स पर पोस्ट भी किया। उन्होंने लिखा, "चर्चा में स्टारलिंक के कटिंग-एज टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म, उनकी मौजूदा साझेदारियों और भारत में भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा हुई।"
ये भी पढ़ें: चार्जिंग के दौरान फोन ज्यादा गर्म हो रहा है? तो ये गलती कर रहे हैं आप!
क्यों हो रही चर्चा
भारत में सैटेलाइट इंटरनेट से देश को सुदूर आंतरिक स्थानों तक अत्यंत आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी, जहां पारंपरिक दूरसंचार सेवाएं महंगी होती हैं। बता दें कि हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति पद जीतने के बाद स्टारलिंक के भारत में प्रवेश की चर्चा जोरों पर थी। एलन मस्क राष्ट्रपति ट्रंप के करीबी सहयोगी हैं।
क्या है स्टारलिंक
स्टारलिंक एलन मस्क की कंपनी SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस है। अपनी वेबसाइट के अनुसार, स्टारलिंक दुनिया का पहला और सबसे बड़ा सैटेलाइट ग्रुप है जो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग, वीडियो कॉल और बहुत कुछ का समर्थन करने में सक्षम ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्रदान करने के लिए पृथ्वी की निचली कक्षा का उपयोग करता है।
कितनी है Starlink की स्पीड
वर्तमान में केन्या और मलेशिया जैसे देशों में Starlink यूजर्स को 100 Mbps से 200 Mbps तक की डाउनलोड स्पीड मिल रही है, जबकि इसकी लेटेंसी 20 से 70 मिलीसेकंड के बीच है। भारत में भी Starlink 100 से 200Mbps तक की स्पीड दे सकती है। यह स्पीड वीडियो स्ट्रीमिंग और कॉल्स के लिए उपयुक्त है, हालांकि गेमिंग के लिए यह लेटेंसी सही नहीं मानी जाती।
भारत में कितनी होगी कीमत
Starlink सर्विस की संभावित लागत भारत में अधिक हो सकती है। अन्य देशों में, इसके इंस्टॉलेशन की कीमत 50,000 से 65,000 रुपये के बीच है, और मासिक शुल्क लगभग 7,425 रुपये हो सकता है, जिसमें 30% टैक्स शामिल है। ऐसे में भारत में भी स्टारलिंक का सब्सक्रिप्शन महंगा हो सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

2030 तक भारत की डेटा सेंटर क्षमता 4,500 MW के पार पहुंचेगी: रिपोर्ट

Airtel ने लाया 3 नए रिचार्ज प्लान, Netflix समेत 25 से ज्यादा प्लेटफॉर्म्स का मिलेगा एक्सेस, कीमत ₹279 से शुरू

भारत में लॉन्च हुई Realme GT 7 सीरीज, Aston Martin F1 Dream Edition के साथ मार्केट में एंट्री

BSNL की वापसी! FY 2025 में पहली बार लगातार दो तिमाहियों में कमाया मुनाफा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

आंधी हो या तूफान... अब मौसम की भविष्यवाणी होगी सटीक, लॉन्च हुआ भारत फोरकास्ट सिस्टम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited