इंतजार खत्म! इस दिन भारत में लॉन्च होगा 5G, नोट कर लें तारीख
इंडियन मोबाइल कांग्रेस के दौरान भारत में आधिकारिक तौर पर 5G सेवाओं की लॉन्चिंग की जाएगी। इसकी लॉन्चिंग देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगी।
इस दिन भारत में लॉन्च होगा 5G
इंडस्ट्री सोर्सेज के मुताबिक, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो की 5G सेवाएं प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की जाने वाली पहली सेवाएं होंगी। हालांकि, इन्हें कुछ ही शहरों में लॉन्च किया जाएगा।
संबंधित खबरें
आपको बता दें कुछ समय पहले ही एयरटेल के सीईओ गोपाल विट्टल ने अपने ग्राहकों को मेल के जरिए भेजे गए लेटर में लिखा था कि कुछ ही हफ्तों हमारी 5G सेवाएं भारत में शुरू होने वाली हैं। इस लेटर में एयरटेल के सीईओ ने ये भी कहा था कि ग्राहकों को नया सिम खरीदने की जरूरत नहीं होगी। पुराने सिम में ही 5G चलता रहेगा।
इसी तरह अगस्त में रिलायंस एजीएम के दौरान रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने भी ये कहा था कि दिसंबर 2023 तक भारत के शहर तक जियो की 5G सेवाएं पहुंच जाएंगी। कंपनी देशभर में 5G नेटवर्क पहुंचाने के लिए 2 लाख करोड़ इन्वेस्ट कर रही है।
उम्मीद है कि IMC इवेंट के दौरान तीनों ही उद्योगपतियों- मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल और कुमार मंगलम बिड़ला द्वारा 5G के रोडमैप पर बात रखी जाएगी। आपको बता दें कि जुलाई-अगस्त के महीने में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी रखी गई थी। इसमें सबसे ज्यादा स्पेक्ट्रम जियो द्वारा ही खरीदे गए थे।
जहां तक 5G की बात है तो शुरुआत में इसे दिल्ली, मुंबई और कलकत्ता जैसे महानगरों में उपलब्ध कराया जाएगा। धीरे-धीरे इसका विस्तार देश के बाकी हिस्सों में किया जाएगा। ग्राहकों को 5G सेवाओं का आनंद लेने के लिए नए 5G फोन की जरूरत होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited