6,999 रुपये में भारत में लॉन्च हुआ Poco C61, 5,000mAh बैटरी और गोरिल्ला ग्लास 3 का सपोर्ट मिलेगा

Poco C61 Launched In India: पोको C61 में 6.71 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन मीडियाटेक हेलियो G36 चिपसेट से लैस है और इसमें 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक MMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

Poco C61

Poco C61 Launched In India: स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने भारत में अपने किफायती फोन पोको सी 61 को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और और 8 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो जी 36 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में 6.71 इंच डिस्प्ले और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Poco C61: कीमत और स्टोरेज

फोन को दो स्टोरेज और रैम ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 6,999 रुपये में पेश किया गया है। इस कीमत पर 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलता है। वहीं 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 7,999 रुपये है। इसे तीन कलर ऑप्शन- डायमंड डस्ट ब्लैक, इथरियल ब्लू और मिस्टिकल ग्रीन में पेश किया गया है। फोन को 28 मार्च से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

Poco C61: स्पेसिफिकेशन

पोको C61 में 6.71 इंच HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है। स्क्रीन के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। फोन मीडियाटेक हेलियो G36 चिपसेट से लैस है और इसमें 6GB तक LPDDR4x रैम और 128GB तक MMC 5.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। यह एंड्रॉयड 14 आधारित यूआई के साथ आता है।

End Of Feed