8,499 रु में 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Poco C65, बड़ी डिस्प्ले के साथ मिलेगी 256GB स्टोरेज

Poco C65

Poco C65 Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने अपने किफायती फोन Poco C65 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 8GB तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट भी है। पोको सी65 में कंपनी ने दो साल तक एंड्रॉयड ओएस अपडेट देने का वादा किया है। यानी इसमें एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15 का सपोर्ट भी मिलेगा। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Poco C65 की कीमत

भारत में पोको C65 को मैट ब्लैक और पेस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन के 4GB + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये है। जबकि 6GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 9,499 रुपये और 10,999 रुपये है। फोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीदा जा सकेगा। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

End Of Feed