POCO F6 की पहली सेल आज, मिलेगा 2 हजार तक का डिस्काउंट, जानें कीमत और फीचर्स
Poco F6 5G First Sale in India Today: पोको एफ6 5जी फोन में 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 446 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। पोको एफ6 5जी स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिप के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला फोन है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मिलता है।
Poco F6 5G
Poco F6 5G First Sale in India Today: पोको ने पिछले हफ्ते अपने गेमिंग फोन पोको एफ6 5जी को भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को आज (दोपहर 12 बजे से) पहली बार खरीदारी के लिए उपलब्ध किया जा रहा है। बता दें कि पोको एफ6 5जी स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिप के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला फोन है। Poco F6 5G में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...
Poco F6 5G: कीमत और ऑफर्स
पोको एफ6 5जी, ब्लैक और टाइटेनियम कलर में आती है। फोन भारत में तीन स्टोरेज में आता है। पोको F6 के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये, 12 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 31,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी + 512 जीबी वाले हाई एंड वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। हालांकि, फोन के साथ 2 हजार रुपये का बैंक ऑफर भी मिल रहा है। यानी आप इस फोन को और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं।
Poco F6 5G Specifications: स्पेसिफिकेशन
पोको एफ6 5जी फोन में 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 446 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। डिस्प्ले के साथ HDR10+, डॉल्बी विजन और वाइडवाइन L1 का सपोर्ट है। फोन में ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट, 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज है। फोन में एंड्रॉयड 14 आधारित हाइपरओएस इंटरफेस मिलता है।
ये भी पढ़ें: Galaxy Unpacked 2024: जुलाई में लॉन्च होंगे सैमसंग के सबसे पावरफुल फोल्डेबल फोन, जानें खास बातें
Poco F6 5G Camera, Battery: कैमरा और बैटरी
पोको F6 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 1/1.9 इंच सोनी IMX882 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलता है। प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) का सपोर्ट है। Poco F6 5G में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, सोनी IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का OV20B फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited