भारत में लॉन्च हुआ Snapdragon 8s Gen 3 चिप वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन, गेमिंग यूजर्स की होगी मौज
Poco F6 5G Launches in India: पोको एफ6 5जी फोन 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी विजन और वाइडवाइन L1 को सपोर्ट करता है। फोन को ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट से लैस किया गया है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मिलता है।
Poco F6 5G (Image Credit-Poco)
Poco F6 5G Launches in India: पोको ने गुरुवार को भारत में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 चिप (Snapdragon 8s Gen 3 SoC) वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 1.5K रिजॉल्यूशन वाला OLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। पोको का नया गेमिंग फोन किफायती कीमत में कई दमदार फीचर्स के साथ आता है।
Poco F6 5G Price: कितनी है कीमत
पोको एफ6 5जी की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है। इस कीमत पर 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज स्टोरेज की कीमत 31,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 33,999 रुपये है। फोन ब्लैक और टाइटेनियम कलर में आता है। इसे 29 मई से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुआ गेम चेंजिंग परफॉर्मेंस वाला Realme GT फोन, 12GB रैम-50MP कैमरा से है लैस
Poco F6 5G Specifications: स्पेसिफिकेशन
पोको एफ6 5जी फोन 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 446 ppi पिक्सल डेंसिटी मिलती है। डिस्प्ले HDR10+, डॉल्बी विजन और वाइडवाइन L1 को सपोर्ट करता है। फोन को ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट से लैस किया गया है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस इंटरफेस है।
ये भी पढ़ें: शादी डॉट कॉम का Dowry Calculator बना गले की फांस! सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, जानें मामला
Poco F6 5G Camera, Battery: कैसा है कैमरा और बैटरी बैकअप
पोको F6 5G में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जो 50 मेगापिक्सल 1/1.9 इंच Sony IMX882 सेंसर से लैस है। प्राइमरी कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) का सपोर्ट है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल Sony IMX355 अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का OV20B फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited