भारत में लॉन्च हुआ Deadpool-Wolverine लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन, देखकर हो जाएगा प्यार!
Poco F6 Deadpool Wolverine Limited Edition: मार्वल सुपरहीरो डेडपूल- वूल्वरिन लिमिटेड एडिशन वाले पोको एफ6 5जी फोन 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट मिलता है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज है। फोन में दमदार कैमरा सेटअप भी है।
Poco F6 Deadpool Limited Edition
Poco F6 Deadpool Wolverine Limited Edition: पोको ने मार्वल सुपरहीरो डेडपूल- वूल्वरिन लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को खासकर के डेडपूल और वूल्वरिन मूवी के थीम पर डिजाइन किया गया है। फोन को क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरे से लैस किया गया है।
ये भी पढ़ें: Mobile Tariff: आने वाले हैं सस्ते रिचार्ज प्लान, ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को दिया प्रस्ताव
Poco F6 Deadpool Limited Edition: भारत में कीमत
पोको F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन की 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। लेकिन फोन को 4,000 रुपये के स्पेशल बैंक ऑफर के साथ 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। बता दें कि कंपनी ने रेगुलर पोको F6 को दो महीने पहले ही लॉन्च किया है। जो 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 29,999 रुपये, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के लिए 31,999 रुपये और 12GB + 512GB स्टोरेज के लिए 33,999 रुपये कीमत में आता है।
Poco F6 Deadpool Limited Edition Specifications: स्पेसिफिकेशन
बता दें कि डिजाइन के अलावा फोन अपने रेगुलर फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लैस है। पोको एफ6 5जी डेडपूल लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन में 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+, डॉल्बी विजन और वाइडवाइन L1 को सपोर्ट मिलता है। इसमें ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट, 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज मिलता है। फोन एंड्रॉइड 14 आधारित हाइपरओएस इंटरफेस पर चलता है।
Poco F6 Deadpool Limited Edition Camera, Battery: कैसा है कैमरा और बैटरी बैकअप
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसकी फ्लैश लाइट पर डेडपूल- वूल्वरिन का मास्क बनाया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का OV20B फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited