भारत में लॉन्च हुआ Deadpool-Wolverine लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन, देखकर हो जाएगा प्यार!

Poco F6 Deadpool Wolverine Limited Edition: मार्वल सुपरहीरो डेडपूल- वूल्वरिन लिमिटेड एडिशन वाले पोको एफ6 5जी फोन 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर 4nm स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट मिलता है। इसमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज है। फोन में दमदार कैमरा सेटअप भी है।

Poco F6 Deadpool Limited Edition

Poco F6 Deadpool Wolverine Limited Edition: पोको ने मार्वल सुपरहीरो डेडपूल- वूल्वरिन लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को खासकर के डेडपूल और वूल्वरिन मूवी के थीम पर डिजाइन किया गया है। फोन को क्वालकॉम के नए स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट और 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरे से लैस किया गया है।

Poco F6 Deadpool Limited Edition: भारत में कीमत

पोको F6 डेडपूल लिमिटेड एडिशन की 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। लेकिन फोन को 4,000 रुपये के स्पेशल बैंक ऑफर के साथ 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। बता दें कि कंपनी ने रेगुलर पोको F6 को दो महीने पहले ही लॉन्च किया है। जो 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 29,999 रुपये, 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के लिए 31,999 रुपये और 12GB + 512GB स्टोरेज के लिए 33,999 रुपये कीमत में आता है।

End Of Feed