Poco के दो नए 5G फोन भारत में लॉन्च, 7,999 रुपये शुरुआती कीमत, मिलेगा 20MP सेल्फी कैमरा
Poco M7 Pro 5G, Poco C75 5G: पोको M7 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100nits की शानदार पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.67 इंच का फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा से लैस पोको M7 प्रो 5G, 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
Poco M7 Pro 5G (image-Poco)
Poco M7 Pro 5G, Poco C75 5G: पोको ने एक साथ दो नए 5G स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G और Poco C75 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 चिपसेट और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट से लैस किया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 8 हजार से भी कम है। Poco M7 Pro में सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
Price and Availability: कीमत और उपलब्धता
Poco M7 Pro 5G की शुरुआती कीमत 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए ₹14,999 है, जबकि 8GB + 256GB विकल्प की कीमत ₹16,999 है। यह लैवेंडर फ्रॉस्ट, लूनर डस्ट और ऑलिव ट्विलाइट रंग विकल्पों में आता है। डिवाइस की बिक्री 20 दिसंबर को दोपहर 12 बजे IST पर फ्लिपकार्ट के जरिए होगी। Poco C75 5G, जिसे 4GB + 64GB कॉन्फ़िगरेशन में ₹7,999 (सीमित अवधि की पेशकश) की कीमत पर पेश किया गया है, एक दिन पहले 19 दिसंबर को दोपहर 12 बजे IST पर एक्वा ब्लू, एनचांटेड ग्रीन और सिल्वर स्टारडस्ट रंगों में उपलब्ध होगा।
पोको M7 प्रो 5G डिस्प्ले और डिजाइन
पोको M7 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100nits की शानदार पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 6.67 इंच का फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। इसका वजन 190g है, जिसमें पानी और धूल से बचने के लिए IP64 रेटिंग मिलती है।
परफॉरमेंस और स्टोरेज
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा से लैस पोको M7 प्रो 5G, 8GB तक रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज को सपोर्ट करता है। यह Android 14-आधारित HyperOS पर चलता है, जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतरीन परफॉरमेंस दे सकता है।
20MP सेल्फी कैमरा
पोको M7 प्रो 5G में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी रियर कैमरा (1/1.95-इंच सेंसर) है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 20MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। वहीं, Poco C75 5G में कम बजट में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा दिया गया है।
बैटरी, चार्जिंग और कनेक्टिविटी
Poco M7 Pro 5G में 5,110mAh की बैटरी दी गई है जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS, GLONASS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। इसमें इमर्सिव साउंड के लिए डॉल्बी एटमॉस के साथ स्टीरियो स्पीकर भी दिए गए हैं। वहीं पोको C75 5G में 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी पैक की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited