भारत में लॉन्च हुआ 12.1 इंच का टैबलेट, डिस्प्ले-साउड के साथ मिलेगा दमदार चिपसेट, कीमत भी कम

Poco Pad 5G Launched in India: पोको पैड 5G में 12.1 इंच की 2K एलसीडी डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट और 8-8MP के दो कैमरे मिलते हैं। इसमें 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग भी है।

Poco Pad 5G (Image-Poco)

Poco Pad 5G: पोको ने भारत में अपना पहला टैबलेट पोको पैड 5जी (Poco Pad 5G) लॉन्च कर दिया है। यह टैबलेट 12.1 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट, गोरिल्ला ग्लास की मजबूती और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है। टैब को 10,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग से भी लैस किया गया है।

Poco Pad 5G Price: भारत में कीमत

पोको पैड 5जी को टैबलेट कोबाल्ट ब्लू और पिस्ता ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। यह दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। जिसमें 8GB + 128GB स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये और 8GB+256 स्टोरेज की कीमत 25,999 रुपये है। टैबलेट को 27 अगस्त से खरीदा जा सकेगा। ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड के साथ 3,000 रुपये की छूट ले सकते हैं।

बड़ी शानदार डिस्प्ले

पोको पैड 5G में 12.1 इंच की 2K एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन के साथ 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, और 600 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है। पावर की बात करें तो टैब में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1.5 TB तक बढ़ाया जा सकता है।

End Of Feed