9 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी POCO X7 सीरीज, अक्षय कुमार बने पोको के ब्रांड एंबेसडर
POCO Partners with Akshay Kumar: POCO X7 सीरीज 9 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। POCO X7 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट शाम 5:30 बजे IST से शुरू होगा और इसे ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। POCO X7 सीरीज को भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।
POCO X7 Series
POCO Partners with Akshay Kumar: स्मार्टफोन ब्रांड पोको इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। यह घोषणा POCO X7 सीरीज के लॉन्च से ठीक एक दिन पहले की गई है। बता दें कि कंपनी POCO X7 Series के तहत POCO X7 और POCO X7 Pro स्मार्टफोन को 9 जनवरी यानी कल भारत में लॉन्च करने वाली है।
ये भी पढ़ें: लॉन्च हुआ India’s Got Latent का मोबाइल ऐप, आते ही App Store पर मचाई तबाही
POCO इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने कहा, "POCO में, हमने हमेशा ऐसे साहसिक विकल्पों को अपनाया है जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देने और अगली जनरेशन को सशक्त बनाने के हमारे दृष्टिकोण को दर्शाते हैं। अक्षय कुमार का निडर व्यक्तित्व और जन अपील उन्हें एक ऐसे ब्रांड के लिए एकदम उपयुक्त बनाता है जो सीमाओं को तोड़ने और मूल्य को फिर से परिभाषित करने पर पनपता है। X7 सीरीज लॉन्च के साथ उनकी साझेदारी, नई ऊंचाइयों को छूने और परिवर्तनकारी अनुभव देने पर हमारे रणनीतिक फोकस को उजागर करती है क्योंकि हम एक रोमांचक 2025 के लिए तैयार हैं।"
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा, "POCO के साथ साझेदारी मेरे लिए एक रोमांचक नया अध्याय है। मैंने हमेशा ऐसे ब्रांड की प्रशंसा की है जो अलग होने की हिम्मत रखते हैं, और POCO का इनोवेशन के प्रति निडर दृष्टिकोण और इसकी 'मेड ऑफ मैड' फिलोसोफी वास्तव में मेरे व्यक्तित्व से मेल खाता है। X7 सीरीज का अभियान, 'एक्सीड योर लिमिट्स', उस ऊर्जा और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है जिसमें मैं विश्वास करता हूं - सीमाओं को आगे बढ़ाना और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करना। मैं इस यात्रा का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं क्योंकि POCO भारत के युवाओं को साहसिक विकल्पों को अपनाने और प्रौद्योगिकी में संभावनाओं को फिर से परिभाषित करने के लिए प्रेरित करता है।
कब लॉन्च होगी POCO X7 सीरीज
POCO X7 सीरीज 9 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। POCO X7 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट शाम 5:30 बजे IST से शुरू होगा और इसे ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। POCO X7 सीरीज को भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।
POCO X7 Series की खासियत
POCO X7 सीरीज प्रीमियम बजट सेगमेंट में कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। POCO X7 में 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले है, जबकि X7 Pro इस सेगमेंट की सबसे बड़ी 6550mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ एक नया बेंचमार्क सेट करता है, जिसमें एडवांस सिलिकॉन कार्बन टेक्नोलॉजी और एक ठोस इलेक्ट्रोलाइट है। दोनों फोन Xiaomi HyperOS 2.0 से लैस हैं, यूजर्स को AI फीचर्स की सुविधा देता है।
पोको एक्स7 प्रो को रेडमी टर्बो का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है, जिसे पिछले हफ्ते ही चीन में लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में लेटेस्ट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर, LPDDR5X टाइप रैम और सभी मॉडल में UFS 4.0 स्टोरेज होगी। यह भारत में पहला ऐसा फोन भी होगा जो नए हाइपर ओएस 2.0 यूआई पर चलेगा, जिसके एंड्रॉयड 15 के साथ आने की उम्मीद है। जाने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
आज भारत में लॉन्च होंगे Poco के दो धाकड़ स्मार्टफोन, 6550mAh बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरा मिलेगा
OnePlus का धमाका, नया फोन खरीदने पर मिलेगा 180 दिन का रिप्लेसमेंट प्लान, जानें ऑफर
2026 तक 5 लाख लोगों ट्रेनिंग देगा Microsoft, 'इंडिया एआई मिशन' के साथ मिलाया हाथ
भारत में AI से लैस 5G आरएएन प्लेटफार्म होंगे विकसित, सरकार ने एआई टच को दी फंडिंग
क्या है Jio 5.5G, जो 1Gbps की स्पीड से देगा इंटरनेट, जानें 5G से कितना अलग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited