9 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी POCO X7 सीरीज, अक्षय कुमार बने पोको के ब्रांड एंबेसडर

POCO Partners with Akshay Kumar: POCO X7 सीरीज 9 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी। POCO X7 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट शाम 5:30 बजे IST से शुरू होगा और इसे ऑनलाइन लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। POCO X7 सीरीज को भारत में फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।

POCO X7 Series

POCO Partners with Akshay Kumar: स्मार्टफोन ब्रांड पोको इंडिया ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। यह घोषणा POCO X7 सीरीज के लॉन्च से ठीक एक दिन पहले की गई है। बता दें कि कंपनी POCO X7 Series के तहत POCO X7 और POCO X7 Pro स्मार्टफोन को 9 जनवरी यानी कल भारत में लॉन्च करने वाली है।

POCO इंडिया के कंट्री हेड हिमांशु टंडन ने कहा, "POCO में, हमने हमेशा ऐसे साहसिक विकल्पों को अपनाया है जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देने और अगली जनरेशन को सशक्त बनाने के हमारे दृष्टिकोण को दर्शाते हैं। अक्षय कुमार का निडर व्यक्तित्व और जन अपील उन्हें एक ऐसे ब्रांड के लिए एकदम उपयुक्त बनाता है जो सीमाओं को तोड़ने और मूल्य को फिर से परिभाषित करने पर पनपता है। X7 सीरीज लॉन्च के साथ उनकी साझेदारी, नई ऊंचाइयों को छूने और परिवर्तनकारी अनुभव देने पर हमारे रणनीतिक फोकस को उजागर करती है क्योंकि हम एक रोमांचक 2025 के लिए तैयार हैं।"

End Of Feed