17,999 रुपये में 24GB रैम वाला फोन, 108MP कैमरा और बड़ी बैटरी भी मिलेगी, जानें सभी फीचर्स

Poco X6 Neo 5G Launched in India: पोको के बजट फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 मिलता है। इसमें कंपनी दो साल के एंड्रॉयड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है। फोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है।

Image Credit- Poco India

Poco X6 Neo 5G Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने अपने किफायती फोन पोको एक्स 6 नियो 5जी (Poco X6 Neo 5G) को भारत में लॉन्च कर दिया है। फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर और 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले से लैस किया गया है। इसमें 108 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा मिलता है। फोन के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी पैक की गई है। इसके साथ 24 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी है।

Poco X6 Neo 5G: कीमत और डिजाइन

पोको एक्स 6 नियो 5जी को 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इस कीमत पर 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट मिलता है। वहीं 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये है। फोन भारत में एस्ट्रल ब्लैक, हॉरिजन ब्लू और मार्टियन ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगा। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

Poco X6 Neo 5G: स्पेसिफिकेशन और डिस्प्ले

पोको के बजट फोन में एंड्रॉयड 13 आधारित MIUI 14 मिलता है। इसमें कंपनी दो साल के एंड्रॉयड अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट देने वाली है। फोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है। डिस्प्ले के साथ कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी मिलती है। मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर, 12 जीबी तक LPDDR4X रैम और 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। रैम को वर्चुअल रैम की मदद से 24 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

End Of Feed