Poco X6, Pro Series Launched in India: भारत में लॉन्च हुआ सस्ता गेमिंग फोन, कैमरा-डिस्प्ले-बैटरी सब दमदार, जानें कीमत और फीचर्स

Poco X6 Pro, Poco X6 Price In India: दोनों फोन में 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 64MP (OIS) प्राइमरी कैमरा और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Poco X6 Pro, Poco X6

Poco X6 Pro, Poco X6

Poco X6 Pro, Poco X6 Price In India: स्मार्टफोन ब्रांड पोको ने अपनी किफायती गेमिंग फोन सीरीज Poco X6 Pro Series को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत Poco X6 और Poco X6 Pro को पेश किया गया है। सीरीज को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इसमें दमदार ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 1.5K डिस्प्ले स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 प्रोसेसर और 67 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं पोको एक्स6 और पोको एक्स6 प्रो की अन्य स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में...

ये भी पढ़ें: आप भी बना सकेंगे अपना AI ऐप, ChatGPT ने लॉन्च किया खुद का जीपीटी स्टोर

Poco X6 Pro की कीमत (Poco X6 Pro Price In India)
  • 8GB + 256GB वेरियंट- 24,999 रुपये
  • 12GB + 512GB वेरियंट- 26,999 रुपये
  • पोको येल्लो, रेसिंग ग्रे और स्पैक्टर ब्लैक कलर ऑप्शन

Poco X6 की कीमत (Poco X6 Price In India)
  • 8GB + 256GB वेरियंट- 18,999 रुपये
  • 12GB + 256GB वेरियंट- 21,999 रुपये
  • 12GB + 512GB वेरियंट- 22,999 रुपये
  • मिरर ब्लैक और स्नोस्ट्रोम ब्लाइट कलर ऑप्शन

Leaked Online- Samsung Galaxy S24 Price Details Check Here

Poco X6 Pro की स्पेसिफिकेशन, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी ( Poco X6 Pro Specification)
  • एंड्रॉयड 14-आधारित हाइपरओएस (3 ओएस अपग्रेड और 4 साल के सुरक्षा अपडेट)
  • 6.67 इंच 1.5K एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300-अल्ट्रा प्रोसेसर
  • 64MP (OIS) प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2MP मैक्रो कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा
  • 5,000mAh बैटरी और 67W चार्जिंग
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर

Poco X6 की स्पेसिफिकेशन, डिस्प्ले, कैमरा और बैटरी ( Poco X6 Display, Camera, Battery, Specification)

  • एंड्रॉयड 13 आधारित हाइपरओएस (3 ओएस अपग्रेड और 4 साल के सुरक्षा अपडेट)
  • 6.67 इंच 1.5K डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • 7एस जेन 2 5जी प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 512GB तक स्टोरेज
  • 64MP (OIS) प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 2MP मैक्रो कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा
  • 5,100mAh बैटरी और 67W चार्जिंग

Poco X6 Pro, Poco X6: कनेक्टिविटी सपोर्ट

पोको एक्स6 और एक्स6 प्रो में कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो दोनों फोन में 5जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। दोनों फोन में 3.5 मिमी हेडफोन जैक और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited