आज भारत में लॉन्च होंगे Poco के दो धाकड़ स्मार्टफोन, 6550mAh बैटरी और 20MP सेल्फी कैमरा मिलेगा
Poco X7, Poco X7 Pro to launch in India today: Poco X7 में Dimensity 7300 Ultra और X7 Pro में Dimensity 8400 Ultra चिपसेट मिलेगा। Poco X7 में 50MP Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा (OIS और EIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 20MP फ्रंट कैमरा होगा। X7 Pro में 6,550mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी।
Poco x7 Series
मुख्य बातें
- 20MP सेल्फी कैमरा
- 6,550mAh बैटरी
- IP68 और IP69 सर्टिफिकेशन
Poco X7, Poco X7 Pro to launch in India today: स्मार्टफोन ब्रांड पोको आज भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन्स, Poco X7 और Poco X7 Pro लॉन्च करने वाला है। स्मार्टफोन को बजट में दमदार फीचर्स से लैस किया जाएगा। POCO X7 में 1.5K AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले, जबकि X7 Pro इस सेगमेंट की सबसे बड़ी 6550mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। दोनों फोन Xiaomi HyperOS 2.0 से लैस होने वाले हैं, जो यूजर्स को AI फीचर्स की सुविधा देता है।
Poco X7, Poco X7 Pro: कब लॉन्च होंगे स्मार्टफोन, कहां देखें लाइव
पोको एक्स7, पोको एक्स7 प्रो को आज शाम 5:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसे कंपनी के YouTube चैनल और अन्य आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाइव देखा जा सकता है। Poco की X सीरीज की भारत में कीमत की बात करें तो अब तक कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन की कीमत की कोई जानकारी नहीं दी है। Poco X7 की कीमत ₹20,000 से ₹22,000 के बीच हो सकती है। वहीं Poco X7 Pro की कीमत ₹25,000 से ₹27,000 के बीच रहने की उम्मीद है।दोनों स्मार्टफोन को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा।
Poco X7 और Poco X7 Pro: स्पेसिफिकेशन
Poco ने पुष्टि की है कि दोनों स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity चिपसेट होंगे। Poco X7 में Dimensity 7300 Ultra और X7 Pro में Dimensity 8400 Ultra चिपसेट मिलेगा। Poco X7 में 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस, HDR10+, डॉल्बी विजन, और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 सुरक्षा होगी। X7 Pro में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन को IP66, IP68, और IP69 सर्टिफिकेशन मिला है, जो इन्हें पानी और धूल से सुरक्षित बनाता है।
कैमरा और बैटरी
Poco X7 में 50MP Sony LYT600 प्राइमरी कैमरा (OIS और EIS के साथ), 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 20MP फ्रंट कैमरा होगा। Pro मॉडल में भी इसी तरह का कैमरा सेटअप मिलेगा। इस फोन के साथ कंपनी टेलीफोटो लेंस दे सकती है। Poco X7 में 5,110mAh बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा, जबकि X7 Pro में 6,550mAh बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited