कम कीमत लेकिन दमदार फीचर्स के साथ आएगा Poco X7 Pro, दो दिन चलेगी बैटरी
Poco X7 Series: कंपनी के एक एक्स पोस्ट के अनुसार, पोको एक्स7 सीरीज भारत में 9 जनवरी को शाम 5:30 बजे लॉन्च होगी । प्रमोशनल पोस्टर से पता चलता है कि इस फोन को देश में फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। पोको एक्स7 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट, 12GB तक रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है।
Poco X7 Series
Poco X7 Series: स्मार्टफोन ब्रांड पोको, अगले महीने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एक्स7 5जी और पोको एक्स7 प्रो 5जी को पेश करने के लिए तैयार है। Poco X7 Series के पोको एक्स7 5जी और पोको एक्स7 प्रो 5जी का पहला लुक आधिकारिक 'केवी' ड्रॉप के माध्यम से पोको इंडिया के आधिकारिक हैंडलों पर जारी किया गया। कंपनी ने कहा कि इन डिवाइसों को इस तरह इंजीनियर किया गया है कि ये यूजर की उम्मीदों से कहीं बेहतर साबित हों। ये डिवाइस ड्यूरेबिलिटी, परफॉर्मेंस और पावर के मामले में इंडस्ट्री के टॉप इनोवेशन से लैस हैं।
ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले जानें OnePlus 13 और OnePlus 13R की कीमत और फीचर्स, भारत में मचाएगा तहलका
मिलेगा ड्यूरेबल कर्व्ड डिस्प्ले
पोको एक्स7 5जी में "अपने सेगमेंट में सबसे ड्यूरेबल कर्व्ड डिस्पले" है। वहीं, पोको एक्स7 प्रो 5जी "सबसे पावरफुल फोन के सेगमेंट" में नये बेंचमार्क स्थापित करता है। एक्स7 प्रो सेग्मेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस, अत्याधुनिक एआई और एडवांस्ड बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ सभी लिमिट्स को ब्रेक करता है। वहीं, एक्स7 में कर्व्ड डिस्प्ले और यूनीक ड्यूरेबिलिटी मिलती है।
कब होगा लॉन्च
कंपनी के एक एक्स पोस्ट के अनुसार, पोको एक्स7 सीरीज भारत में 9 जनवरी को शाम 5:30 बजे लॉन्च होगी । प्रमोशनल पोस्टर से पता चलता है कि इस फोन को देश में फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। पोको एक्स7 5जी और पोको एक्स7 प्रो 5जी के बारे में और अपडेट के लिए भारतीय फैन्स को इंतजार करना चाहिए क्योंकि ब्रांड अपने यूजरों को लगातार बेस्ट इनोवेशन और वैल्यू प्रदान कर रहा है।
Poco X7 Series: स्पेसिफिकेशन
पोको एक्स7 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट, 12GB तक रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है। Poco X7 Pro को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर, Android 15 आधारित HyperOS 2.0 के साथ आने की उम्मीद है। दोनों फोन में 6.67 इंच की एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
2025 की पहली Flipkart सेल में भारी डिस्काउंट, सस्ते मिल रहे Samsung और iPhone
अमेरिका के बाद भारत में हुए सबसे ज्यादा साइबर अटैक, रिपोर्ट में दावा
UPI ऐप कंपनियों को सरकार से बड़ी राहत, अब दो साल बाद लागू होगा ये जरूरी नियम
आप पर बोझ डाल, खुद की जेबें भर रहीं टेलीकॉम कंपनियां, इतना बढ़ा मुनाफा
2025 में ग्लोबल बायोटेक्नोलॉजी क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा भारत : जितेंद्र सिंह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited