कम कीमत लेकिन दमदार फीचर्स के साथ आएगा Poco X7 Pro, दो दिन चलेगी बैटरी

Poco X7 Series: कंपनी के एक एक्स पोस्ट के अनुसार, पोको एक्स7 सीरीज भारत में 9 जनवरी को शाम 5:30 बजे लॉन्च होगी । प्रमोशनल पोस्टर से पता चलता है कि इस फोन को देश में फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा। पोको एक्स7 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट, 12GB तक रैम और 512GB ऑनबोर्ड स्टोरेज मिल सकता है।

Poco X7 Series

Poco X7 Series: स्मार्टफोन ब्रांड पोको, अगले महीने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन पोको एक्स7 5जी और पोको एक्स7 प्रो 5जी को पेश करने के लिए तैयार है। Poco X7 Series के पोको एक्स7 5जी और पोको एक्स7 प्रो 5जी का पहला लुक आधिकारिक 'केवी' ड्रॉप के माध्यम से पोको इंडिया के आधिकारिक हैंडलों पर जारी किया गया। कंपनी ने कहा कि इन डिवाइसों को इस तरह इंजीनियर किया गया है कि ये यूजर की उम्मीदों से कहीं बेहतर साबित हों। ये डिवाइस ड्यूरेबिलिटी, परफॉर्मेंस और पावर के मामले में इंडस्ट्री के टॉप इनोवेशन से लैस हैं।

मिलेगा ड्यूरेबल कर्व्ड डिस्प्ले

पोको एक्स7 5जी में "अपने सेगमेंट में सबसे ड्यूरेबल कर्व्ड डिस्पले" है। वहीं, पोको एक्स7 प्रो 5जी "सबसे पावरफुल फोन के सेगमेंट" में नये बेंचमार्क स्थापित करता है। एक्स7 प्रो सेग्मेंट में बेहतरीन परफॉर्मेंस, अत्याधुनिक एआई और एडवांस्ड बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ सभी लिमिट्स को ब्रेक करता है। वहीं, एक्स7 में कर्व्ड डिस्प्ले और यूनीक ड्यूरेबिलिटी मिलती है।

End Of Feed