लॉन्च हुआ 200W का धांसू स्पीकर, Karaoke माइक से पार्टी में जमेगा रंग, कीमत सिर्फ इतनी
Portronics Iron Beats III: Iron Beats III का साउंड एचडी क्वालिटी और डीप बेस से लैस है। इसके कंट्रोल पैनल और रिमोट कंट्रोल पर मौजूद ईक्यू प्रीसेट्स के जरिए साउंड को पर्सनलाइज पसंद के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। साथ ही, यूजर्स बेस और ट्रेबल को भी फाइन-ट्यून कर सकते हैं।
Portronics Iron Beats III
Portronics Iron Beats III: गैजेट ब्रांड पोर्ट्रोनिक्स ने अपना नया पार्टी स्पीकर पोर्ट्रोनिक्स आयरन बीट्स III लॉन्च कर दिया है। यह एक पावरफुल 200W पार्टी स्पीकर है और हर तरह की पार्टी को शानदार बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें इन-बिल्ट बैटरी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कराओके माइक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत और उपलब्धता
पोर्ट्रोनिक्स Iron Beats III को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इसे पोर्ट्रोनिक्स की आधिकारिक वेबसाइट Portronics.com और अमेजन-फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
शानदार साउंड क्वालिटी और कस्टमाइजेबल ऑडियो मोड्स
Iron Beats III का साउंड एचडी क्वालिटी और डीप बेस से लैस है। इसके कंट्रोल पैनल और रिमोट कंट्रोल पर मौजूद ईक्यू प्रीसेट्स के जरिए साउंड को पर्सनलाइज पसंद के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। साथ ही, यूजर्स बेस और ट्रेबल को भी फाइन-ट्यून कर सकते हैं।
पार्टी के मजे को और बढ़ाने के लिए, यह स्पीकर हाई-क्वालिटी वायरलेस कराओके माइक (UHF माइक) के साथ आता है, जिससे मेहमान अपने पसंदीदा गाने गाकर मजा ले सकते हैं। स्पीकर में मौजूद इन-बिल्ट इको इफेक्ट कराओके अनुभव को और भी मजेदार बना देता है।
RGB लाइटिंग से मूड सेट करें
Iron Beats III में फ्रंट पैनल पर कंफिगर करने योग्य आरजीबी एलईडी लाइट्स दी गई हैं, जो पार्टी के मूड को और खास बनाती हैं। यूजर्स कंट्रोल पैनल या रिमोट कंट्रोल के माध्यम से कई लाइटिंग मोड्स में से चुनाव कर सकते हैं। आउटडोर गेट-टुगेदर हो या इंटिमेट इंडोर गैदरिंग, Iron Beats III की कस्टमाइजेबल लाइटिंग पार्टी मूड सेट करने के लिए बढ़िया ऑप्शन है।
कनेक्टिविटी और कंट्रोल्स
Iron Beats III का ब्लूटूथ फीचर इसे कई डिवाइस से म्यूजिक स्ट्रीम करने में सक्षम बनाता है। इसके अलावा, यूएसबी पोर्ट, टीएफ कार्ड, ऑक्स-इन पोर्ट और इन-बिल्ट एफएम रेडियो के जरिए भी म्यूजिक प्ले किया जा सकता है। स्पीकर के कंट्रोल पैनल और रिमोट से वॉल्यूम, म्यूजिक प्लेबैक, ईक्यू प्रोफाइल्स, आरजीबी एलईडी मोड्स, इको कंट्रोल आदि को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। स्पीकर की बैटरी 4 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्लेबैक देती है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vishal Mathel author
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited