लॉन्च हुआ 200W का धांसू स्पीकर, Karaoke माइक से पार्टी में जमेगा रंग, कीमत सिर्फ इतनी

Portronics Iron Beats III: Iron Beats III का साउंड एचडी क्वालिटी और डीप बेस से लैस है। इसके कंट्रोल पैनल और रिमोट कंट्रोल पर मौजूद ईक्यू प्रीसेट्स के जरिए साउंड को पर्सनलाइज पसंद के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। साथ ही, यूजर्स बेस और ट्रेबल को भी फाइन-ट्यून कर सकते हैं।

Portronics Iron Beats III

Portronics Iron Beats III: गैजेट ब्रांड पोर्ट्रोनिक्स ने अपना नया पार्टी स्पीकर पोर्ट्रोनिक्स आयरन बीट्स III लॉन्च कर दिया है। यह एक पावरफुल 200W पार्टी स्पीकर है और हर तरह की पार्टी को शानदार बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें इन-बिल्ट बैटरी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कराओके माइक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत और उपलब्धता

पोर्ट्रोनिक्स Iron Beats III को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इसे पोर्ट्रोनिक्स की आधिकारिक वेबसाइट Portronics.com और अमेजन-फ्लिपकार्ट के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

शानदार साउंड क्वालिटी और कस्टमाइजेबल ऑडियो मोड्स

Iron Beats III का साउंड एचडी क्वालिटी और डीप बेस से लैस है। इसके कंट्रोल पैनल और रिमोट कंट्रोल पर मौजूद ईक्यू प्रीसेट्स के जरिए साउंड को पर्सनलाइज पसंद के अनुसार एडजस्ट किया जा सकता है। साथ ही, यूजर्स बेस और ट्रेबल को भी फाइन-ट्यून कर सकते हैं।

End Of Feed