Portronics ने लॉन्च किया पोर्टेबल प्रोजेक्टर, घर को बना देगा सिनेमा हॉल, जानें कीमत

Portronics Beem 520: इसमें नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार, यूट्यूब और प्राइम वीडियो जैसे OTT ऐप्स पहले से ही इसमें लोड हैं। इसमें 88 इंच तक स्क्रीन का सपोर्ट मिलता है। इसमें 3W के बिल्ट-इन स्पीकर मिलते हैं।

Portronics Beem 520

Portronics Beem 520

Portronics Beem 520: पोर्टोनिक्स ने भारत में होम एंटरटेनमेंट सेगमेंट में अपना नया इनोवेशन Beem 520 लॉन्च किया है। यह एक कॉम्पैक्ट और स्मार्ट LED प्रोजेक्टर है, जो बिना किसी झंझट के शानदार मूवी और सीरीज देखने का अनुभव देता है। इसकी स्टाइलिश डिजाइन और दमदार परफॉर्मेंस के साथ, यह इनडोर और आउटडोर एंटरटेनमेंट के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है।

कीमत और उपलब्धता

Beem 520 की इंट्रोडक्टरी कीमत 6,999 रुपये है। यह Portronics की आधिकारिक वेबसाइट (Portronics.com), Amazon.in और अन्य प्रमुख ऑनलाइन व ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।

अब छोटी स्क्रीन का झंझट खत्म!

अगर आप लैपटॉप या छोटे टीवी स्क्रीन पर वीडियोस देखने से थक चुके हैं, तो Beem 520 आपके लिए है। यह 720p HD रेजोल्यूशन और 2200 लुमेंस ब्राइटनेस के साथ आता है, जिससे दिन में भी ब्राइट और क्लियर पिक्चर मिलती है।

बिना केबल के देख सकेंगे मनचाहा कंटेंट

नेटफ्लिक्स, डिज्नी+ हॉटस्टार, यूट्यूब और प्राइम वीडियो जैसे OTT ऐप्स पहले से ही इसमें लोड हैं। इसका मतलब है कि आपको अलग से स्ट्रीमिंग डिवाइस या HDMI केबल्स की जरूरत नहीं पड़ेगी। बस इसे ऑन करें, वाई-फाई से कनेक्ट कर सकते हैं।

कॉम्पैक्ट डिजाइन, आसान सेटअप

सॉफ्ट व्हाइट कलर और मिनिमल डिजाइन के साथ, यह किसी भी रूम के माहौल में फिट बैठता है। इसकी टेलीस्कोपिक स्टैंड की मदद से आप आसानी से ऊंचाई और एंगल एडजस्ट कर सकते हैं, बिना किसी एक्स्ट्रा सपोर्ट के। ऑटोमैटिक वर्टिकल कीस्टोन करेक्शन से हर बार सही एंगल पर स्क्रीन सेट होती है। इसे सीलिंग पर भी माउंट किया जा सकता है, जिससे आप अपने हिसाब से बेहतरीन व्यूइंग एंगल सेट कर सकते हैं।

साउंड क्वालिटी और डिस्प्ले

इसमें सिर्फ 2 मीटर की दूरी से 62 इंच की स्क्रीन मिलती है, और अगर इसे 2.8 मीटर पीछे किया जाए तो 88 इंच तक स्क्रीन का आकार बढ़ जाता है। चाहे सफेद दीवार हो या प्रोजेक्शन स्क्रीन, Beem 520 किसी भी जगह आसानी से फिट हो जाता है। Beem 520 में 3W के बिल्ट-इन स्पीकर हैं, इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह क्रिस्टल-क्लियर ऑडियो अनुभव प्रदान करता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited