प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना OTT ऐप, 12 भाषाओं में मिलेगा कंटेंट
Prasar Bharati OTT App Waves: 'वेव्स' हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया सहित 12 से अधिक भाषाओं में कंटेंट प्रदान करता है, जिसमें इन्फोटेनमेंट, गेमिंग, शिक्षा और शॉपिंग जैसे जोनर शामिल हैं। इसमें 65 लाइव टीवी चैनल, वीडियो-ऑन-डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेम और यहां तक कि ONDC के सहयोग से ऑनलाइन शॉपिंग भी शामिल है।
Prasar Bharati OTT App Waves
Prasar Bharati OTT App Waves: भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने बुधवार को अपने ओटीटी ऐप 'वेव्स' लॉन्च किया। इस ऐप के माध्यम से यूजर्स दूरदर्शन और आकाशवाणी के विशाल अभिलेखागार का लाभ उठा सकेंगे। वर्तमान में ऐप लगभग 40 लाइव चैनल उपलब्ध करा रहा है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। इस ऐप का उद्देश्य "वेव्स - पारिवारिक मनोरंजन की नई लहर" टैगलाइन के तहत कंटेंट पेश करना है।
कई सर्विस देता है Waves
प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने गोवा के पणजी में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अवसर पर कहा, "हम स्वच्छ और पारिवारिक मनोरंजन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।" सहगल ने कहा कि ओटीटी ऐप कई अन्य सेवाएं भी प्रदान करता है जैसे समाचार, ओएनडीसी नेटवर्क से जुड़कर खरीदारी की सुविधा, गेम, फिल्म आदि।
ये भी पढ़ें: Google Doodle Today: गूगल ने बनाया कमाल का गेम, मौज मस्ती के साथ मिलेगा ब्रह्माण्ड का ज्ञान
उन्होंने कहा, "हमारे (प्रसार भारती के) सभी अभिलेखागार भी उपलब्ध हैं।" उन्होंने कहा, "यह भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दिखाते करते हुए परिवारों, बच्चों और युवाओं के लिए स्वच्छ विषय-वस्तु उपलब्ध कराता है।"
12 से ज्यादा भाषाओं में मिलेगा कंटेंट
'वेव्स' हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया सहित 12 से अधिक भाषाओं में कंटेंट प्रदान करता है, जिसमें इन्फोटेनमेंट, गेमिंग, शिक्षा और शॉपिंग जैसे जोनर शामिल हैं। इसमें 65 लाइव टीवी चैनल, वीडियो-ऑन-डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेम और यहां तक कि ONDC के सहयोग से ऑनलाइन शॉपिंग भी शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
'एप्पल' पहली बार टॉप-5 स्मार्टफोन की इस लिस्ट में हुआ शामिल, जानकर नहीं करेंगे यकीन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited