प्रसार भारती ने लॉन्च किया अपना OTT ऐप, 12 भाषाओं में मिलेगा कंटेंट

Prasar Bharati OTT App Waves: 'वेव्स' हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल और असमिया सहित 12 से अधिक भाषाओं में कंटेंट प्रदान करता है, जिसमें इन्फोटेनमेंट, गेमिंग, शिक्षा और शॉपिंग जैसे जोनर शामिल हैं। इसमें 65 लाइव टीवी चैनल, वीडियो-ऑन-डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेम और यहां तक ​​कि ONDC के सहयोग से ऑनलाइन शॉपिंग भी शामिल है।

Prasar Bharati OTT App Waves

Prasar Bharati OTT App Waves: भारत के सार्वजनिक प्रसारक प्रसार भारती ने बुधवार को अपने ओटीटी ऐप 'वेव्स' लॉन्च किया। इस ऐप के माध्यम से यूजर्स दूरदर्शन और आकाशवाणी के विशाल अभिलेखागार का लाभ उठा सकेंगे। वर्तमान में ऐप लगभग 40 लाइव चैनल उपलब्ध करा रहा है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। इस ऐप का उद्देश्य "वेव्स - पारिवारिक मनोरंजन की नई लहर" टैगलाइन के तहत कंटेंट पेश करना है।

कई सर्विस देता है Waves

प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने गोवा के पणजी में भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के अवसर पर कहा, "हम स्वच्छ और पारिवारिक मनोरंजन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं।" सहगल ने कहा कि ओटीटी ऐप कई अन्य सेवाएं भी प्रदान करता है जैसे समाचार, ओएनडीसी नेटवर्क से जुड़कर खरीदारी की सुविधा, गेम, फिल्म आदि।

End Of Feed