माइक्रोसॉफ्ट के बाद एक और फर्म में 1,800 कर्मचारियों को निकाला, 15 सालों में पहली बड़ी छंटनी

PricewaterhouseCoopers Layoffs: लेटेस्ट छंटनी कंपनी में पुनर्गठन के एक भाग के रूप में की गई है, जिसके तहत संयुक्त राज्य अमेरिका में कर्मचारी प्रभावित होंगे। एक दिन पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने भी 650 कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। इसी साल जनवरी में माइक्रोसॉफ्ट ने 1,900 नौकरियों में कटौती की थी।

PricewaterhouseCoopers Layoffs (Image Source: iStock)

PricewaterhouseCoopers Layoffs: अमेरिकी टेक कंपनियों के बाद अब दुनियाभर की कंपनियों ने छंटनी शुरू कर दी है। इस लिस्ट में एक और बड़ी कंपनी प्राइसवाटरहाउसकूपर्स (पीडब्ल्यूसी) भी शामिल हो गई है। कंपनी 15 वर्षों में अपनी सबसे बड़ी छंटनी कर रही है और इसमें 1,800 कर्मचारियों को निकाला गया है। एक दिन पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने गेमिंग यूनिट से 650 लोगों को निकालने की घोषणा की है।

15 साल बाद बड़ी छंटनी

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, लेटेस्ट छंटनी कंपनी में पुनर्गठन के एक भाग के रूप में की गई है, जिसके तहत संयुक्त राज्य अमेरिका में कर्मचारियों की नौकरी में कटौती हुई है। 15 साल बाद यह कंपनी की बड़ी छंटनी है। कंपनी अमेरिका में अपने लगभग 2.5 प्रतिशत कर्मचारियों में कटौती कर रही है। इस कटौती में बिजनेस सर्विसेज, ऑडिट और टैक्स में एसोसिएट्स से लेकर मैनेजिंग डायरेक्टर्स तक प्रभावित होंगे।
End Of Feed