फर्जी ID से खरीदा सिम या सोशल मीडिया पर बनाया फेक अकाउंट... तो होगी जेल!

टेलीकॉम डिपार्टमेंट साइबर अपराधों को रोकने के लिए नए नियमों को लाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए टेलीकम्युनिकेशन बिल के लेटेस्ट ड्राफ्ट में नए प्रावधानों को रखा है।

सोशल मीडिया पर बनाया फर्जी अकाउंट तो होगी जेल!

New Telecommunication Bill: यूजर्स को ऑनलाइन धोखाधड़ी वाली गतिविधियों और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों से बचाने के लिए और नया सिम कार्ड लेते समय या ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपनी गलत पहचान बताने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट नए तरीके लाने की तैयारी कर रहा है। नया सिम कार्ड लेते समय फेक डॉक्यूमेंट्स देने या WhatsApp, Signal और Telegram जैसे ऐप्स पर अपनी गलत पहचान बताने पर यूजर्स को एक साल तक जेल में रहना पड़ सकता है या 50 हजार रुपये का दंड देना पड़ सकता है।

End Of Feed