पबजी लवर्स के लिए खुशखबरी: BGMI गूगल प्ले स्टोर पर हुआ उपलब्ध, अभी डाउनलोड करके कल से खेल पाएंगे

BGMI Now Available On Google Play Store: वीडियो गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) अब गूगल प्ले स्टोर पर प्रीलोड के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इस गेम को 29 मई से खेल सकते हैं।

PUBG Lovers BGMI Now Available For Preload

BGMI गेम

BGMI Now Available On Google Play Store: वीडियो गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) अब गूगल प्ले स्टोर पर प्रीलोड के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इस गेम को 29 मई से खेल सकते हैं। बैटल रॉयल मोबाइल गेम के डेवलपर दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन ने कहा कि यह गेम 29 मई से देश में आईओएस यूजर्स के लिए डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें- दुकानदार ग्राहकों को मोबाइल नंबर के लिए नहीं कर सकेंगे मजबूर, सरकार ने कही ये बात

एक साल पहले हुआ था बैन

सरकार ने इस गेम को लगभग एक साल पहले देश में बैन कर दिया गया था। सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वीडियो गेम बीजीएमआई को देश में वापस लाने की अनुमति देने पर अंतिम निर्णय गेम के तीन महीने के कड़े परीक्षण के बाद ही लिया जाएगा।

मिलेगा अपडेटेड मैप

क्राफ्टन इंक इंडिया के सीईओ शॉन ह्यूनिल सोहन ने कहा, "हम एक बार फिर अधिकारियों और अपने यूजर्स को उनके लगातार सपोर्ट के लिए धन्यवाद करते हैं, हम भारत में अपने समुदाय के लिए गेमिंग अनुभव को बढ़ाने के लिए तत्पर हैं।" गेम अपडेट एक नया नक्शा, इन-गेम ईवेंट और बहुत कुछ पेश करेगा। भारत सरकार ने सबसे पहले देश में पबजी की पेशकश करने वाले क्राफ्टन के मार्की पर प्रतिबंध लगा दिया। Krafton ने बाद में मई 2021 में BGMI गेम लॉन्च करने की घोषणा की।

भारत सरकार ने तब Google और Apple को सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69A के तहत अपने संबंधित ऑनलाइन स्टोर से BGMI गेमिंग ऐप को ब्लॉक करने का आदेश दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited