पबजी लवर्स के लिए खुशखबरी: BGMI गूगल प्ले स्टोर पर हुआ उपलब्ध, अभी डाउनलोड करके कल से खेल पाएंगे

BGMI Now Available On Google Play Store: वीडियो गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) अब गूगल प्ले स्टोर पर प्रीलोड के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इस गेम को 29 मई से खेल सकते हैं।

BGMI गेम

BGMI Now Available On Google Play Store: वीडियो गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (बीजीएमआई) अब गूगल प्ले स्टोर पर प्रीलोड के लिए उपलब्ध है। यूजर्स इस गेम को 29 मई से खेल सकते हैं। बैटल रॉयल मोबाइल गेम के डेवलपर दक्षिण कोरियाई कंपनी क्राफ्टन ने कहा कि यह गेम 29 मई से देश में आईओएस यूजर्स के लिए डाउनलोड और खेलने के लिए उपलब्ध होगा।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें- दुकानदार ग्राहकों को मोबाइल नंबर के लिए नहीं कर सकेंगे मजबूर, सरकार ने कही ये बात

संबंधित खबरें

एक साल पहले हुआ था बैन

सरकार ने इस गेम को लगभग एक साल पहले देश में बैन कर दिया गया था। सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि वीडियो गेम बीजीएमआई को देश में वापस लाने की अनुमति देने पर अंतिम निर्णय गेम के तीन महीने के कड़े परीक्षण के बाद ही लिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed