तेजी से बढ़ रही देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था, 2027-28 तक एक लाख करोड़ डॉलर होगी: राजीव चंद्रशेखर

India's Digital economy: चंद्रशेखर ने एक कार्यक्रम में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए समर्पित ‘इंडिया एआई’ मिशन का मूल्य भी 10,000 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 20,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। उन्होंने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। हम पहले से ही दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था हैं।

Rajeev Chandrasekhar

India's Digital economy: इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा है कि देश की डिजिटल अर्थव्यवस्था सालाना 2.8 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है और इसके वर्ष 2027-28 तक एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। चंद्रशेखर ने कहा, ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वृद्धि की रफ्तार जारी रहे। भारतीय इनोवेशन इकोसिस्टम लगातार बढ़ रहा है और दुनिया में अग्रणी इनोवेटिव इकोसिस्टम में से एक बन जाएगा।’’

राज्यमंत्री ने बताया क्यों बढ़ रही डिजिटल अर्थव्यवस्था

चंद्रशेखर ने एक कार्यक्रम में कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए समर्पित ‘इंडिया एआई’ मिशन का मूल्य भी 10,000 करोड़ रुपये से दोगुना होकर 20,000 करोड़ रुपये हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को पहले 2026-27 तक डिजिटल अर्थव्यवस्था के एक लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन कोविड-19 महामारी सहित कई वजहों से इस लक्ष्य को एक साल आगे बढ़ा दिया गया है।

End Of Feed