Ram Mandir Ayodhya Prasad Booking: क्या स्कैम है घर-घर पहुंचाया जा रहा फ्री राम मंदिर प्रसाद? जानें पूरी सच्चाई

Ram Mandir Ayodhya Prasad Booking, Khadi Organic Prasad Fake or Real: खादी ऑर्गेनिक अपने पोर्टल (khadiorganic.com) की मदद से विशेष राम मंदिर प्रसाद घर-घर पहुंचाने का दावा करती है। कंपनी केवल डिलीवरी शुल्क के नाम पर 51 रुपये वसूल रही थी।

Free Prasad Fake or Real (Photo- khadi organic)

Khadi Organic Prasad Fake or Real: अयोध्या राम मंदिर के अभिषेक की तारीख नजदीक आ रही है, 22 जनवरी 2024 को रामलला को मंदिर के गर्भगृह में विराजमान किया जाएगा। ऐसे में घर पर प्रसाद पहुंचाने का दावा करने वाले विज्ञापन इंटरनेट पर वायरल हो गए हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में लोगों को बताया जा रहा है कि वे अपने घरों पर मंदिर से प्रसाद कैसे प्राप्त करें। अब घर पर फ्री प्रसाद का दावा करने वाले खादी ऑर्गेनिक भी अपने वादे के कारण विवाद में घिर गई है। दरअसल, कंपनी ने 51 रुपये की डिलीवरी लागत के साथ 22 जनवरी को राम मंदिर का प्रसाद घर पर फ्री में भेजने का दावा किया था। चलिए जानते हैं यह असली है या नकली।

Ram Mandir Ayodhya Prasad Booking: खादी ऑर्गेनिक की प्रसाद स्कीम: क्या मार्केट रणनीति है?

बता दें कि खादी ऑर्गेनिक अपने पोर्टल (khadiorganic.com) की मदद से विशेष राम मंदिर प्रसाद घर-घर पहुंचाने का दावा करती है। कंपनी केवल डिलीवरी शुल्क के नाम पर 51 रुपये वसूल रही थी। कंपनी का कहना था कि प्रसाद निःशुल्क है। लेकिन आपको इसके लिए केवल डिलीवरी शुल्क देना होगा।

End Of Feed