Ransomware Alert: भारत में टॉप साइबर खतरे के रूप में उभरा रैंसमवेयर, रिपोर्ट में दावा

Ransomware Is Highest Cyber Threat In India: रिपोर्ट के अनुसार, 11 प्रतिशत सैंपल्स ने माना कि वे भारत में पिछले साल रैंसमवेयर हमले का शिकार हुए, जिनमें से 10 प्रतिशत ने फिरौती का भुगतान किया।

Ransomware

Ransomware Alert

Ransomware Is Highest Cyber Threat In India: रैंसमवेयर और मैलवेयर भारत में 2024 के सबसे बड़े साइबर खतरे के रूप में उभरे हैं। 42 प्रतिशत आईटी और सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स ने उन्हें सबसे तेजी से बढ़ते खतरे के रूप में पहचाना है। आईटी कंपनी थेल्स के अनुसार, सॉफ्टवेयर-एज-ए-सर्विस (सास) एप्लिकेशन, क्लाउड-बेस्ड स्टोरेज और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट सहित क्लाउड एसेट्स ऐसे हमलों के लिए प्राइमरी टारगेट बने हुए हैं।

18 देशों में किया सर्वे

भारत में थेल्स के उपाध्यक्ष आशीष सराफ ने कहा, "भारत और दुनिया भर में डेटा गोपनीयता नियमों में लगातार बदलाव के साथ, उद्यमों को अनुपालन में बने रहने के किसी भी अवसर के लिए अपने संगठन में अच्छी विजिबिलिटी की जरूरत है।" रिपोर्ट में 37 इंडस्ट्रीज में 18 देशों के लगभग 3 हजार आईटी और सिक्योरिटी प्रोफेशनल्स का सर्वे किया गया।

ये भी पढ़ें: नई पावर के साथ आया OnePlus 12R, मिलती है 100W चार्जिंग और 16MP सेल्फी कैमरा

11 प्रतिशत हुए रैंसमवेयर हमले का शिकार

गुरुवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, 11 प्रतिशत सैंपल्स ने माना कि वे भारत में पिछले साल रैंसमवेयर हमले का शिकार हुए, जिनमें से 10 प्रतिशत ने फिरौती का भुगतान किया। रैंसमवेयर को देश में टॉप बढ़ते खतरे के रूप में जगह दिए जाने के बावजूद केवल 20 प्रतिशत लोगों के पास औपचारिक रैंसमवेयर योजना है।

बढ़ रहे सुरक्षा खतरे

इसके अलावा, रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लगातार दूसरे साल मानवीय त्रुटि डेटा उल्लंघनों का प्रमुख कारण बनी हुई है। 34 प्रतिशत उद्यमों ने इसे मूल कारण बताया है। रिपोर्ट के अनुसार, विश्व स्तर पर 93 प्रतिशत आईटी प्रोफेशनल्स का मानना है कि सुरक्षा खतरे बढ़ रहे हैं, जो पिछले साल 47 प्रतिशत से उल्लेखनीय वृद्धि है।

आशीष सराफ ने कहा, "इस साल के अध्ययन से महत्वपूर्ण निष्कर्ष निकला है। निष्कर्ष है कि अनुपालन महत्वपूर्ण है। वास्तव में, जिन सैंपल्स की अपनी अनुपालन प्रक्रियाओं पर अच्छी पकड़ थी और उन्होंने अपने सभी ऑडिट पास कर लिए थे, उन पर अटैक की संभावना कम थी।"

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN टेक डेस्क author

    देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी से जुड़ी हर खबर हम आपको यहां देते हैं। स्मार्टफोन से लेकर गैजेट्स और बाकी तमाम जानकारी हम आपको लगातार देंगे।और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited