Ranveer Allahbadia की तरह न करें गलती, अपने YouTube चैनल को हैकर से ऐसे बचाएं

Ranveer Allahbadia YouTube channels hacked: सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुए हैं। हाल ही में OpenAI न्यूजरूम का X अकाउंट भी हैक हुआ था। लेकिन कुछ तरीकें हैं जिनकी मदद से आप अपना यूट्यूब या सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने से बचा सकते हैंं।

Ranveer Allahbadia YouTube channels hacked

Ranveer Allahbadia YouTube channels hacked: पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया एक 26 सितंबर साइबर अटैक का शिकार हुए और उसके दोनों यूट्यूब चैनल हैक हो गए थे। हैकर्स ने दोनों चैनलों के नाम भी बदल दिया था। इसके बाद यूट्यूब ने रणवीर के दोनों चैनल को रिमूव कर दिया था। हालांकि अब चैनल को रिस्टोर कर दिया गया है।

यूट्यूब चैनल और हैकिंग

सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट हैक हुए हैं। हाल ही में OpenAI न्यूजरूम का X अकाउंट भी हैक हुआ था। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप YouTube चैनल को हैकर से कैसे बचा सकते हैं।

End Of Feed