New Developments of AI: ये हैं 2024 में AI के 5 नए डेवलपमेंट्स, जानें इस साल क्या-क्या रहा खास

New Developments of AI: AI सिस्टम अब ज्यादा रेलेवेंट और कॉम्प्लेक्स आउटपुट जनरेट करने के लिए टेक्स्ट, स्पीच और इमेज जैसे कई प्रकार के इनपुट को इंटीग्रेट करते हैं। उदाहरण के लिए, ये एडवांस्टमेंट्स AI को बोलकर की गई रिक्वेस्ट्स को एनालाइज करने, लिखित दस्तावेजों की व्याख्या या एक्सप्लेन करने और एक साथ विजुअल संकेतों पर विचार करने की सुविधा देते हैं।

एआई के नए डेवलपमेंट्स

मुख्य बातें
  • 2024 में AI के 5 नए डेवलपमेंट्स
  • कई नए टूल हुए शुरू
  • एडवांसमेंट्स इन ओपन सोर्स भी शामिल

New Developments of AI: साल 2024 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI) के लिए काफी यूनीक साल रहा है। 2024 में AI में कई नए डेवलपमेंट्स देखे गए। 2024 AI के लिए एक महत्वपूर्ण भी साल रहा, क्योंकि इस साल AI में कई अहम एडवांसमेंट्स देखे गए, जिनका लॉन्ग टर्म में कई सेक्टरों पर पॉजिटिव असर दिखेगा। इनमें हेल्थकेयर, फाइनेंस, एजुकेशन, क्रिएटिव आर्ट्स और डेटा शामिल है। यहां हम आपको 2024 में AI के 5 नए डेवलपमेंट्स की जानकारी देंगे।

ये भी पढ़ें -

मल्टीमोडल जनरेटिव एआई (Multimodal Generative AI)

AI सिस्टम अब ज्यादा रेलेवेंट और कॉम्प्लेक्स आउटपुट जनरेट करने के लिए टेक्स्ट, स्पीच और इमेज जैसे कई प्रकार के इनपुट को इंटीग्रेट करते हैं। उदाहरण के लिए, ये एडवांस्टमेंट्स AI को बोलकर की गई रिक्वेस्ट्स को एनालाइज करने, लिखित दस्तावेजों की व्याख्या या एक्सप्लेन करने और एक साथ विजुअल संकेतों पर विचार करने की सुविधा देते हैं।

End Of Feed