New Developments of AI: ये हैं 2024 में AI के 5 नए डेवलपमेंट्स, जानें इस साल क्या-क्या रहा खास
New Developments of AI: AI सिस्टम अब ज्यादा रेलेवेंट और कॉम्प्लेक्स आउटपुट जनरेट करने के लिए टेक्स्ट, स्पीच और इमेज जैसे कई प्रकार के इनपुट को इंटीग्रेट करते हैं। उदाहरण के लिए, ये एडवांस्टमेंट्स AI को बोलकर की गई रिक्वेस्ट्स को एनालाइज करने, लिखित दस्तावेजों की व्याख्या या एक्सप्लेन करने और एक साथ विजुअल संकेतों पर विचार करने की सुविधा देते हैं।
एआई के नए डेवलपमेंट्स
मुख्य बातें
- 2024 में AI के 5 नए डेवलपमेंट्स
- कई नए टूल हुए शुरू
- एडवांसमेंट्स इन ओपन सोर्स भी शामिल
New Developments of AI: साल 2024 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी (AI) के लिए काफी यूनीक साल रहा है। 2024 में AI में कई नए डेवलपमेंट्स देखे गए। 2024 AI के लिए एक महत्वपूर्ण भी साल रहा, क्योंकि इस साल AI में कई अहम एडवांसमेंट्स देखे गए, जिनका लॉन्ग टर्म में कई सेक्टरों पर पॉजिटिव असर दिखेगा। इनमें हेल्थकेयर, फाइनेंस, एजुकेशन, क्रिएटिव आर्ट्स और डेटा शामिल है। यहां हम आपको 2024 में AI के 5 नए डेवलपमेंट्स की जानकारी देंगे।
ये भी पढ़ें -
मल्टीमोडल जनरेटिव एआई (Multimodal Generative AI)
AI सिस्टम अब ज्यादा रेलेवेंट और कॉम्प्लेक्स आउटपुट जनरेट करने के लिए टेक्स्ट, स्पीच और इमेज जैसे कई प्रकार के इनपुट को इंटीग्रेट करते हैं। उदाहरण के लिए, ये एडवांस्टमेंट्स AI को बोलकर की गई रिक्वेस्ट्स को एनालाइज करने, लिखित दस्तावेजों की व्याख्या या एक्सप्लेन करने और एक साथ विजुअल संकेतों पर विचार करने की सुविधा देते हैं।
यह इनोवेशन अधिक पर्सनलाइज्ड और बेहतर सॉल्यूशंस को इनेबल करके कस्टमर सर्विस और फाइनेंस जैसी इंडस्ट्रीज को बदल रहे हैं।
एआई-ड्रिवन इंडस्ट्रियल डिजिटलाइजेशन (AI-Driven Industrial Digitalization)
जनरेटिव एआई फिजिकल एंवायरमेंट्स के डिजिटल ट्विन्स बनाकर, मैन्युफैक्चरिंग को अनुकूलित करके और डिजाइन प्रोसेस को बेहतर बनाकर औद्योगिक क्षेत्रों में क्रांति ला रहा है। यह ऑटोमोटिव डिज़ाइन जैसे क्षेत्रों में साफ दिख रहा है, जहाँ फोटोरीलिस्टिक रेंडरिंग और वर्चुअल टेस्टिंग लागत कम करते हैं और एफिशिएंसी में सुधार करते हैं।
एडवांसमेंट्स इन ओपन सोर्स (Advancements in Open Source AI)
ओपन सोर्स प्रीट्रेन्ड मॉडल बिजनेसों को मौजूदा इक्विपमेंट के साथ प्राइवेट या रियल टाइम डेटा को कम्बाइन करने, लागत कम करने और तैयार AI सॉल्यूशन इनेबल करने में सक्षम बना रहे हैं। क्लाइमेट रिसर्च के लिए IBM और NASA के भू-स्थानिक एआई (Geospatial AI) जैसे उल्लेखनीय सहयोग, इन मॉडलों के प्रेक्टिकल ऐप्लिकेशंस को उजागर करते हैं।
एआई-पावर्ड शॉपिंग एडवाइजर्स (AI-Powered Shopping Advisors)
रिटेलर व्यक्तिगत शॉपिंग एक्सपीरियंस क्रिएट करने के लिए जनरेटिव एआई का लाभ उठा रहे हैं। प्रोपाइटरी डेटा पर ट्रेंड ये एआई इक्विपमेंट, मानवीय सहायता को कॉपी करते हैं और इंडिविजुअल कस्टमर प्रैफरेंसेज के अनुकूल होते हैं, जिससे लॉयल्टी और एंगेजमेंट बढ़ता है।
एन्हांस्ड एआई सेफ्टी एंड एथिक्स (Enhanced AI Safety and Ethics)
एआई इंटीग्रेशन में ग्रोथ के साथ, एथिकल चिंताएं और सेफ्टी प्रोटोकॉल सबसे आगे हैं। आईबीएम और मेटा जैसे संगठन सिक्योर और स्टैंडर्डाइज्ड एआई सिस्टम डेवलप करने की पहल पर सहयोग कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited