108 कैमरे के साथ Realme के नए 5G स्मार्टफोन हुए लॉन्च, शुरुआती कीमत 20 हजार से भी कम

Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro को चीन में कंपनी ने लॉन्च किया है। जल्द ही इन्हें भारत में भी पेश किया जाएगा।

Realme 10 Pro+

Realme 10 Pro+

Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ये 5G हैंडसेट्स हैं। खास बात ये है कि Realme 10 Pro+ में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर भी दिया गया है।
Realme 10 Pro+ और Realme 10 Pro की कीमत
Realme 10 Pro+ की कीमत बेस 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए CNY 1,699 (लगभग 19,500 रुपये) रखी गई है। वहीं, 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,299 (लगभग 26,500 रुपये) रखी गई है।
वहीं, Realme 10 Pro के बेस 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,500 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,000 रुपये) रखी गई है। दोनों फोन्स को नाइट ओशियन और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इनकी बिक्री चीन में 24 नवंबर से होगी। भारत में भी इन्हें जल्द लॉन्च किया जाएगा। लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने टीजर जारी कर दिया है।
Realme 10 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इसमें Mali-G68 GPU के साथ MediaTek Dimensity 1080 प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है।
ये एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर चलता है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और X-axis लीनियर वाइब्रेशन मोटर भी दिया गया है।
Realme 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP कैमरा मौजूद है। ये एंड्रॉयड 13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर चलता है। Realme 10 Pro की बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited