Realme 12 5G Launch Date: Realme 12 5G में मिलेगा iPhone वाला ये फीचर, इस दिन भारत में हो रहा लॉन्च

Realme 12 5G Set To Launch Date 2024 In India: Realme 12 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जो 3x इन-सेंसर जूम के साथ आएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन को 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है।

Realme 12 5G

Realme 12 5G

Realme 12 5G Set To Launch Date In India: रियलमी अपने किफायती 5जी फोन रियलमी 12 5जी को 6 मार्च को भारत में लॉन्च करने वाला है। इस फोन के साथ Realme 12+ 5G को भी पेश किया जाएगा। कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग से पहले ही इनके कुछ फीचर्स की जानकारी दे दी है। कंपनी ने कहा कि फोन को डायनामिक बटन के साथ पेश किया जाएगा, जिसके एप्पल आईफोन के एक्शन बटन के जैसे काम करने की उम्मीद है।

Realme 12 5G: मिलेगा आईफोन वाला फीचर

कंपनी ने फोन का टीजर जारी कर दिया है। टीजर से पता चलता है कि फोन को डायनामिक बटन से साथ पेश किया जाएगा। बटन का उपयोग कैमरा शटर, फ्लैशलाइट, साइलेंट मोड, एयरप्लेन मोड, डू नॉट डिस्टर्ब (डीएनडी) मोड जैसे कई फीचर्स को एक्सेस करने के लिए किया जा सकता है। यह एप्पल के एक्शन बटन के फंक्शन जैसा दिखता है जो यूजर्स को कैमरा खोलने, फोकस मोड, फ्लैशलाइट आदि के लिए एक्शन को कस्टमाइज करने में मदद करता है।

ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy F15 5G: भारत का सबसे सस्ता सुपर AMOLED डिस्प्ले वाला फोन, दो दिन चलेगी बैटरी

Realme 12 5G: 108MP कैमरा मिलेगा

Realme 12 5G में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलेगा, जो 3x इन-सेंसर जूम के साथ आएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन को 6.7 इंच एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिल सकता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। रियलमी 12 5जी को भारत में बेज और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।

Realme 12+ 5G: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

भारत में रियलमी 12 प्लस 5जी को ग्लोबल वेरियंट वाले फीचर्स से लैस किया जा सकता है। कंपनी ने पुष्टि की है कि भारतीय वर्जन 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-600 OIS वाला प्राइमरी कैमरा से लैस होगा। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर और रेन वॉटर स्मार्ट टच टेक्नोलॉजी का सपोर्ट मिलेगा। डिस्प्ले की बात करें तो इसके साथ भी 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited